Advertisement

Realme X को टक्कर देने आ रहा है शाओमी Redmi X, 14 मई को लॉन्चिंग

जहां एक तरफ चीन में रियलमी अपने Realme X को लॉन्च करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ शाओमी अपने Redmi X को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

Redmi X Leaked Image Redmi X Leaked Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

हर बीतते दिन के साथ शाओमी और रियलमी के बीच मुकाबला तेज होता ही जा रहा है. शाओमी ने भारत में हाल ही Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया तो वहीं रियलमी ने अपने Realme 3 Pro को लॉन्च किया. अब दोनों फोन कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन्स के नाम लगभग एक जैसे हैं. रेडमी अपने Redmi X को लॉन्च करने की तैयारी में है तो वहीं रियलमी CMO ने Realme X के आने की पुष्टि हाल में की है. अब तक केवल दोनों फोन्स आने की जानकारी थी, हालांकि अब Redmi X के लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ गई है.

Advertisement

वीबो पर एक लीक्ड पोस्ट से ये जानकारी सामने आई है कि Redmi X को 14 मई को लॉन्च किया जाएगा. ध्यान रहे इसे फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया जा रहा है. उम्मीद है जल्द ही इसे दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. सवाल ये है कि क्या इसे भारत में लाया जाएगा. तो फिलहाल इस संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि चर्चा ऐसी है कि Redmi X को भारत में Poco F2 के रूप में उतारा जा सकता है. ऐसा इसलिए माना जा सकता है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि Redmi X स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. यानी ये स्ट्रैटजी पोको वाली है.

पिछले साल Poco F1 को सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले फोन के रूप में भारत में उतारा गया था. ऐसे में Poco F2 को भारत में सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले फोन के रूप में उतारा जा सकता है. हालांकि ऐसी अफवाहें आती रहती हैं, इन पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

कुछ जानकारियां और फोटो Redmi X की लीक हुईं हैं जहां बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा, इसके अलावा इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा. उम्मीद ये भी है कि इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिले. हालांकि कुछ जानकारियां ऐसी भी हैं कि पॉप-अप सेल्फी कैमरा और सस्ते स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला फोन, दोनों अलग-अलग स्मार्टफोन्स हो सकते हैं. फिलहाल तमाम जानकारियों की पुष्टि 14 मई को लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement