Advertisement

Redmi का ये स्मार्टफोन बना बेस्ट सेलिंग एंड्रॉयड, बिके 3 करोड़ डिवाइस

Xiaomi ने दावा किया है कि कंपनी ने दुनिया भर में 3 करोड़ Redmi Note 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स बेचे हैं. Canalys की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फोन Q4 2019 में बेस्ट सेलिंग रहा है.

Redmi Note 8 Redmi Note 8
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले साल अपने सब ब्रांड रेडमी के तहत Redmi Note 8 सीरीज लॉन्च किया था. शाओमी इंडिया हेड और कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने ऐलान किया है कि दुनिया भर में Redmi Note 8 सीरीज के 3 करोड़ युनिट्स बेचे जा चुके हैं.

भारत में Redmi Note सीरीज पहले से पॉपुलर है और भारत कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार है. भारत में ही कंपनी ने लॉन्च के एक महीने के बाद ही 10 लाख युनिट्स बेच दिए थे.

Advertisement

मनु जैन ने एक ट्वीट में लिखा है, 'Redmi Note 8 सीरीज दुनिया का नंबर-1 सेलिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है.' हालांकि ये आंकड़ा 2019 की चौथी तिमाही का है. गौरतलब है कि Canlys के मुताबिक 2019 की चौथी तिमाही में ये ग्लोबली सबसे ज्यादा बिका है.

Redmi Note 8 सीरीज के तहत दो मॉडल आते हैं, Note 8 और Note 8 Pro. कंपनी ने पिछले साल के आखिर में बताया था कि अगस्त में Redmi Note 8 सीरीज लॉन्च किया गया था और तब तक 1 करोड़ युनिट्स बेचे जा चुके थे.

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैका का सपोर्ट मिलता है.

इसकी बैटरी 4,500mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement