Advertisement

शाओमी ने Mi Pad के दाम घटाए, अब 10,999 रुपये में मिलेगा

भारत में Mi Pad की कीमत में 2,000 की कटौती हुई  है. Nvidia Tegra प्रोसेसर वाला यह टैब अब 10,999 रुपये में मिलेगा.

Mi Pad Mi Pad
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट Mi Pad की कीमतों में कटौती की है. भारत में यह पहले 12,999 रुपये में मिल रहा था. अब इसका दाम 10,999 रुपये हो गया है.

सस्ते होने पर इस टैबलेट को स्पेसिफिकेशन के लिहाज से 'वैल्यू फॉर मनी' टैबलेट की कैटेगरी में रखा जा सकता है. इस टैब में लगे बेहतरीन हार्डवेयर की वजह से यह बढ़‍िया परफॉर्मेंस देता है. लेकिन इसका MIUI शाओमी के स्मार्टफोन की तरफ स्मूथ नहीं है.

Advertisement

इस टैब में Nvidia Tegra K1 प्रोसेसर लगा है जो काफी फास्ट है. वहीं इसमें 7.9 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोलुशन काफी अच्छा है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. साथ ही इसमें 6,700 mAh की बैट्री लगी है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. मार्च में कंपनी भारत में Remi Note 3 लॉन्च करने वाली है जिसकी बॉडी मेटल की है.

शाओमी ने Mi Pad को एप्पल के iPad Mini को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था. हालांकि iPad Mini से तो यह मुकाबला नहीं कर सका पर बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement