
चीन की कंपनी जियोमी के स्मार्टफोन आपके तमाम डेटा चीन भेज रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि भारतीय वायुसेना ने इस आशय की चेतावनी दी है.
वायुसेना का कहना है कि चीनी स्मार्टफोन लोगों की प्राइवेसी पर खतरा पैदा कर रहे हैं और इसलिए लोगों को उनसे बचना चाहिए. उसका कहना है कि चीन के बने स्मार्टफोन यूजर के व्यक्तिगत डेटा को चीन में स्थित सर्वर में भेज रहे हैं. इस बात की पुष्टि एक और संस्था ने की है.
जियोमी का कहना है कि ये तमाम डेटा उसके सर्वर में तो है लेकिन उनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है लेकिन आलोचकों का कहना है कि चीन में लोकतंत्र नहीं है और सरकार कभी भी उस डेटा में सेंध लगा सकती है. चीन की सरकार इस तरह के कदम कभी भी उठा सकती है.
जियोमी ने कहा है कि उसके पास के तमाम डेटा सुरक्षित हैं और क्लाउड सेवा से कोई भी बाहर हो सकता है.
जियोमी ने यह भी कहा है कि वह अपने सर्वर चीन से बाहर ले जा रही है. उसने अमेरिका और सिंगापुर स्थित ऐमेजॉन एडब्लूएस के डेटा सेंटर में अपनी सेवाएं मिलानी शुरू कर दी हैं. इस साल के अंत तक यह पूरा हो जाएगा.
कंपनी ने भारत में भी सर्वर बिठाने की कवायद शुरू कर दी है और अगले साल तक यह काम पूरा हो जाएगा.