
कुछ हफ्तों पहले शाओमी ने अपने नए प्रीमियम मिडरेंज फोन को Mi CC सीरीज के तहत चीन में लॉन्च किया था. Mi CC सीरीज के तहत चीन में Mi CC9 और Mi CC9e को लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि इनका डेब्यू Mi A सीरीज के तहत किया जा सकता है. अब तक Mi A सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए केवल कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब शाओमी ने खुद इस फोन को लेकर टीजर जारी किया है.
शाओमी ने अपने ग्लोबल ट्विटर हैंडल से एक टीजर जारी किया है. जहां फोन की झलक देखी जा सकती है. शाओमी द्वारा जारी किए टीजर से ऐसा लग रहा है कि ये फोन Mi CC9 से मिलता जुलता है. इस फोन में बिना किसी बॉर्डर के एज-टू-एज डिस्प्ले देखने को मिलेगा. साथ ही यहां चिन भी काफी स्लिम होगा. शाओमी ने टीजर में कहा है कि Mi A सीरीज धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. साथ ही कंपनी ने इसे वर्ल्ड्स बेस्ट सेलिंग एंड्रॉयड वन सीरीज भी कहा है.
Xiaomi ने Mi A सीरीज को खासतौर पर बेस्ट कैमरा एक्सपीरिएंस देने के लिए बनाया था. चीन में लॉन्च किए गए Mi CC9 सीरीज की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा और 2MP डेफ्थ कैमरा मिलता है. चर्चा है कि Mi A3 इसी स्मार्टफोन पर बेस्ड होगा.
इसके अलावा आपको बता दें ताजा जानकारी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में Mi CC9 को सीधे-सीधे रिबैजिंग कर Mi A3 के नाम से नहीं उतारा जाएगा. बल्कि शाओमी Mi A3 और Mi A3 Lite में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर भी देने की तैयारी में है. Mi A3 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और Mi A3 Lite में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं Mi A3 Lite में Mi CC9e के HD+ डिस्प्ले की जगह फुल HD + डिस्प्ले दिया जा सकता है.
बताते चलें Mi A सीरीज भारत में स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के लिए काफी पॉपुलर है. शाओमी ने 2017 में Mi A1 को भारतीय बाजार में उतारा था और फिर Mi A2 की लॉन्चिंग 2018 में की गई थी. अब साल 2019 में Mi A3 का इंतजार हो रहा है.