Advertisement

OnePlus 7 के बाद अब Redmi के फ्लैगशिप की बारी, कंपनी ने जारी किया टीजर

Xiaomi एक नए स्मार्टफोन के साथ फ्लैगशिप सिरीज मार्केट में OnePlus को टक्कर देने की तैयारी में है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. 

Xiaomi ने ट्वीट किया टीजर Xiaomi ने ट्वीट किया टीजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने फ्लैगशिप सिरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro, One Plus 7 लॉन्च कर दिए हैं. अब शाओमी अपने Redmi फ्लैगशिप की तैयारी कर रही है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में उन्होंने OnePlus को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि एक नया फ्लैगशिप आ चुका है. Flagship Killer 2.0 आ रहा है.

Advertisement

अगले फ्लैगशिप को लेकर कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर से ये साफ है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा.

इस फोन का नाम क्या होगा इसमें थोड़ी कन्फ्यूजन है. टीजर पोस्टर से उस रिपोर्ट को बल मिल रही है जिसमें कहा गया है कि Redmi K20 लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि इस पोस्टर में K भी लिखा है और 2.0 भी लिखा है.

हालांकि टीजर पोस्टर में इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर बताया जा रहा है यह K का मतलब यहां किलर है. बहरहाल जो भी हो, लेकिन ये साफ है कि Xiaomi भारत में जल्द ही एक फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ रिपोर्ट्स मे यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी POCO F2 लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि Xiaomi का फ्लैगशिप सिरीज है और इसें कंपनी टॉप नॉच हार्डवेयर देती है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसकी डिस्प्ले 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस होने की उम्मीद है और इसमें दो स्टोरेज और रैम ऑप्शन मिल सकते हैं. कंपनी इस फोन का 10GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.

गौरतलब है कि Xiaomi ने इस साल बैक टु बैक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. चार महीने में कंपनी ने लगभग पांच स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं और अब अगले की तैयारी है. देखना दिलचस्प होगा कि ये स्मार्टफोन OnePlus के फ्लैगशिप से कैसे टक्कर ले पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement