Advertisement

भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi Mi Mix 2, जानिए इसमें क्या है खास

भारत में यह कमाल कर पाएगा या नहीं यह इसकी कीमतों पर टिका है. क्योंकि भारतीय बाजार में अगर कंपनी इसे आक्रामक कीमतों के साथ लॉन्च करती है तो यह दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में कामयाब हो सकता है. इस स्मार्टफोन के तीन से ज्यादा वैरिएंट हैं.

Mi Mix 2 Mi Mix 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने आज बिना बेजल वाला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन Mi Mix 2 लॉन्च किया है. भारत में शाओमी के फैंस के लिए खुशखबरी है. क्योंकि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और भारत के कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने दी है. उनका कहना है कि Mi Mix 2  बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च होने जा रहा है.

Advertisement

हमने इसे खुशखबरी इसलिए कहा है, क्योंकि शाओमी ने Mi Mix को भारत में लॉन्च नहीं किया है. इतना ही नहीं कंपनी ने Mi 6 भी भारत में नहीं लॉन्च किया है. MI Mix 2 ऐसा स्मार्टफोन है जो दूसरों से कई मामलों में अलग है. इसे आप बिना बॉर्डर/बेजल वाली स्क्रीन स्मार्टफोन कह सकते हैं. इतना ही नहीं इसके स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड हैं.

भारत में यह कमाल कर पाएगा या नहीं यह इसकी कीमतों पर टिका है. क्योंकि भारतीय बाजार में अगर कंपनी इसे आक्रामक कीमतों के साथ लॉन्च करती है तो यह दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में कामयाब हो सकता है. इस स्मार्टफोन के तीन से ज्यादा वैरिएंट हैं. फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में इसका कौन सा वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कंपनी कम से कम इसके दो वैरिएंट लॉन्च जरूर करेगी.

Advertisement

अब आपके मन में सवाल होगा कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा. आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च की तारीख नहीं बताई है, लेकिन जल्द लॉन्च होगा. हाल ही में कंपनी ने भारत में MI A1 लॉन्च किया है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है इसे अगले महीने की शुरुआत में या इस महीने के आखिर में पेश किया जा सकता है. शाओमी इंडिया के लीड प्रोडक्ट मैनेजर जय मानी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6 महीने के पहले ही भारत में लॉन्च हो जाएगा.  

MI Mix 2 में क्या है खास और क्या हैं इसकी कीमतें

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.99 इंच की है. यह फुल एचडी है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इसके स्पेशल एडिशन डिवाइस की बॉडी सिरैमिक की है और चारों किनारे कर्व्ड हैं.

Mi Mix 2 की शुरुआती कीमत 3,299 युआन है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी. इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 3599 युआन है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी.

इसके अलावा इसका तीसरा वैरिएंट 6GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी वाला है. इसकी कीमत 3900 युआन है. Mi Mix 2 स्पेशल एडिशन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 4699 युआन (लगभग 46072 रुपये) है.

Advertisement

Mi Mix 2 पिछले स्मार्टफोन की तुलना में पतला है.  यह सुपर ब्लैक कलर वैरिएंट में एवेलेबल होगा जिसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर 18K गोल्ड प्लेटेड रिंग होगी.  

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है और  इसमें क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोसेसर Snapdragon 835 दिया गया है जो इसे फास्ट बनाएगा. बेहतर कैमरे के लिए कंपनी ने इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. सेंसर की बात करें तो इसमें 1.25 माइक्रॉन लार्ज पिक्सल दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन का कैमरा Mi 6 वाला ही है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर दिया गया है.

शाओमी के मुताबिक यह फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन. चिन साइज को 12 फीसदी कम किया गया है . MI Mix 2 के स्पेशल एडिशन में स्पीकर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हिडेन हैं और आपको दिखेंगे नहीं.  

Mi Mix 2 का स्पेशल एडिशन सिरैमिक का है और इसे डिजाइन किया है दुनिया के मशहूर डिजाइनर फिलिप स्टार्क. इस दौरान ये मौजूद थे और इन्होंने Mi Mix 2 को  लगभग परफेक्ट डिवाइस बताया है.

Mi Mix 2 में 3,400mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है. शाओमी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद यह iPhone 7 Plus से छोटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement