
चीनी टेक कंपनी Xiaomi भारत में Mi Band 4 लॉन्च कर रही है. 17 सितंबर को कंपनी का Smarter Living 2020 इवेंट है. इस दौरान कंपनी Mi TV सहित कुछ स्मार्ट होम डिवाइसेज लॉन्च करेगी. Xiaomi India हेड मनु जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में स्मार्ट लीविंग के पोस्टर में Mi Band 4 देखा जा सकता है.
17 सितंबर के इस इवेंट में Xiaomi TV भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि Mi TV 65 इंच लॉन्च किया जाएगा. भारत में इससे पहले Mi TV 55 इंच तक लॉन्च किया जा चुका है, यानी ये शाओमी की तरफ से भारत मे सबसे बड़ा टीवी होगा.
फिटनेस बैंड के लिए तैयार की गई Amazon India के माइक्रो वेबसाइट में Mi Band 4 को लिस्ट किया गया है. यानी लॉन्च के बाद Amazon से भी इसे खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा Xiaomi के ऑफिशियल स्टोर, वेबसाइट और रिटेल पार्टनर से भी इसे खरीदा जा सकता है.
गौरतलब है कि Xiaomi के फिटनेस ट्रैकर भारत में काफी पॉपुलर हैं. Mi Band 3 की भी बिक्री भारत में अच्छी खासी रही है. Mi Band 4 चीन में पहले से ही मिलता है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिक्शन्स की बात करें तो यहां आपको 0.95 इंच की कलर AMOLED डिस्प्ले मिलती है. टच सपोर्ट भी है.
Xiaomi का दावा है कि Mi Band 4 को एक बार फुल चार्ज करके 20 दिन तक चलाया जा सकता है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड में कई फिजिकल ऐक्टिविटीज के लिए सिक्स ऐक्सिस एक्सेलेरोमीटर दिया गया है. यह फिटनेस बैंड 5TM रेटिंग वाला है यानी इसे पहन कर स्विमिंग भी कर सकते हैं.
Mi Band 4 की कीमत क्या होगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन चीन में ये CNY 169 (लगभग 1700 रुपये) में मिलता है. Mi Bad 3 भारत में 1999 रुपये का लॉन्च हुआ था. यानी उम्मीद है ये Mi Band 4 भी 1999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है.