Advertisement

क्या Redmi Note 5 होगा शाओमी का अगला स्मार्टफोन? या लॉन्च होगा ‘सस्ता’ स्मार्टफोन

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट दरअसल एक नए प्रोडक्ट का टीजर है इसे लॉन्च किया जाएगा. ट्वीट में i लिखा है और इसके ऊपर कुछ कलरफुल डॉट्स बने हैं जो भारतीय फ्लैग के कलर के हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर का Redmi Note 4 स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बेचा गया है. इसे पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इसका अगला वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Oppomart पर इसे लिस्ट भी कर दिया गया है. यहां इस कथित स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं. हालांकि कंपनी ने यह तो नहीं कहा है कि Redmi Note 5 कब लॉन्च होगा, लेकिन एक नए डिवाइस लॉन्च होने की खबर है.

Advertisement

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट दरअसल एक नए प्रोडक्ट का टीजर है इसे लॉन्च किया जाएगा. ट्वीट में i लिखा है और इसके ऊपर कुछ कलरफुल डॉट्स बने हैं जो भारतीय फ्लैग के कलर के हैं. अब इससे यह भी अदांजा लगाय जा सकता है कि कोई नई सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है या फिर Redmi Note 4i लॉन्च होगा.  

बहरहाल चीनी वेबसाइट पर लिस्टेड Redmi Note 5 की डीटेल्स को देखें तो यहां इस स्मार्टफोन में कथित तौर पर MIUI 9 होने की जानकारी है. इसके अलावा इसकी डिस्प्ले 5.99 इंच की होगी और इसका रिजोलुशन फुल एचडी प्लस होगा. डिस्प्ले में 18:9 की ऐस्पेक्ट रेश्यो होगी और इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर होगा. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी होगी, लेकिन इसके दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम दिया जा सकता है.

Advertisement

ओपोमार्ट वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक Redmi Note 5 में कथित तौर पर फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कामरा है. इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी.

गौरतलब है कि कुछ दिनों से इंटरनेट पर Redmi Note 5 की कथित तस्वीरें भी लीक हो रही हैं , जिसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. लेकिन इस चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा का जिक्र नहीं है. इसलिए फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.  

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो वहां के लोगों के साथ दिख रहे हैं. इसे देखें और फिर नए स्मार्टफोन के लिए किए गए ट्वीट को देखें तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को टार्गेट करके नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. चूंकि अब शाओमी पहले की तरह सिर्फ ऑनलाइन स्मार्टफोन नहीं बेच रही है, बल्कि कंपनी ने अब ऑफलाइन सेल पर भी ध्यान देना शुरू किया है. इसलिए जल्द ही एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement