Advertisement

दो साल में 200 Mi Store खोलने का प्लान

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में Mi Home खुलेगा. हालांकि तारीख नहीं बताई गई और यह भी नहीं बताया गया है कि ये स्टोर दिल्ली में या गुड़गांव में खुलेगा.

Mi Home Mi Home
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में अपनी ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ाने के लिए तैयार है. इसके लिए सबसे पहले बंगलुरू में कंपनी ने Mi Home स्टोर की शुरुआत की. अब बंगलुरू में दो स्टोर खुल चुके हैं और शाओमी ने रिटेल स्टोर्स के साथ अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए पार्टनर्शिप भी की है. कंपनी दो साल में 200 स्टोर खोलने की तैयारी में है.

Advertisement

अब दिल्ली में कंपनी ऑफलाइन स्टोर मी होम खोलेगी जहां स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स मिलेंगे. स्टोर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खोलने का फैसला किया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में Mi Home खुलेगा. हालांकि तारीख नहीं बताई गई और यह भी नहीं बताया गया है कि ये स्टोर दिल्ली में या गुड़गांव में खुलेगा.

गौरतलब है कि कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेन मोज़ैक बनाने का दावा किया है. कंपनी के मुताबिक Redmi Note 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है और इस मौके पर ग्रेन मोज़ैक नया गया है. ग्रेन मोज़ैक यानी अनाज से तैयार किया गया मोज़ैक. इसे बनाने के लिए कंपनी ने 40 हजार किलो अनाज का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम कंपनी इस ग्रेन मोजैक को बनाया. कंपनी ने इस मोजैक में इस्तेमाल किए गए 40,000 किलो अनाज को रॉबिन हुड आर्मी नाम के एनजीओ में दान कर दिया है. इससे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पांच लाख लोगों में बांटा जाएगा.

ये है Mi Home की खास बातें

लॉन्च के दौरान शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा है था कि इसे Mi Store नहीं बल्कि Mi Home कहने के पीछे एक वजह है. उन्होंने कहा कि इस स्टोर पर किसी भी ग्राहक से यह नहीं पुछा जाएगा कि वो दुकान क्यों आया है.

Mi Home में कोई गेट नहीं होगा और यहां लोग आ कर घंटों प्रोडक्ट्स देख सकते हैं और इन्हें यूज कर सकते हैं. उन्होंने चीन के Mi Home का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के कुछ स्टोर पर ग्राहक आकर चावल तक बनाते हैं और बच्चे 6 घंटों तक गेम खेलते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement