Advertisement

भारत में दूसरी सालगिरह के मौके पर शाओमी की तीन दिन की सेल

19 जुलाई से तीन दिन तक शाओमी भारत में दो साल होने के मौके पर अपने प्रोडक्ट्स पर कई आकर्षक ऑफर देगी. तैयार हो जाएं.

शाओमी लगाएगा 1 रुपये की सेल शाओमी लगाएगा 1 रुपये की सेल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी के भारत में 2 साल पूरे हो गाए हैं. इस मौके पर कंपनी ने अपनी दूसरी सालगिरह कई ऑफर के साथ मनाने का फैसला किया है. इसके तहत शाओमी के प्रोडक्ट्स 1 रुपये में फ्लैश सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

इस 1 रुपये के ऑफर के तहत 20 जुलाई को अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन Mi 5 के 10 युनिट्स और 20,000 mAh के 100 पावर बैंक सिर्फ 1 रुपये में बेचेगी. ऑफर के दूसरे दिन Redmi Note 3 के 100 युनिट्स और 100 Mi Bands 1 रुपये में बेचेगी. इस ऑफर के लिए 19 जुलाई से पहले रजिस्टर कराना होगा. जिन्हें ऑफर चाहिए उन्हे कंपनी के ऑफर को फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी यहां दूसरी सालगिरह के मौके पर तीन दिन के इस सेल में कई लिमिटेड एडिशन डिवाइस भी बेचेगी. इनमें 10,000mAh के पावर बैंक और इन इयर कैप्सूल हेडफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट पर 6.644 इंच के Mi Max पर भी ऑफर उपलब्ध है.

ऑफर के लिए Mi का एप डाउनलोड करना होगा और उसमें कुछ गेम दिए गए होंगे जिन्हें खेलकर उन्हें ऑफर्स मिलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement