Advertisement

AIIMS जैसे सरकारी अस्पतालों को प्रोटेक्टिव सूट डोनेट करेगा Xiaomi

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच देश की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने घोषणा की है वो भारत में लाखों N95 मास्क और प्रोटेक्टिव सूट्स डोनेट करेगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीनी हैंडसेट मेकर Xiaomi ने ये घोषणा की है कि कंपनी भारत में लाखों N95 मास्क और प्रोटेक्टिव सूट्स डोनेट करेगी. शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के मुताबिक ये मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में डोनेट किए जाएंगे. साथ ही कंपनी AIIMS जैसे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को हैजमेट सूट्स (हजार्डस मटेरियल सूट्स) भी देगी.

Advertisement

अपनी इस पहल के साथ देश की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने की तैयारी कर रही है. जैसे-जैसे देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे हेल्थकेयर वर्कर्स को फेस मास्क, वेंटिलेटर्स और हैजमेट सूट्स जैसे संसाधनों को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में Xiaomi देश में हेल्थकेयर वर्कर्स की मदद करना चाह रहा है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi K30 Pro, जानें क्या है इसमें खास

मनु कुमार जैन ने कहा है, 'शाओमी इंडिया में हमनें बचाव के कई तरीकों को अपनाया है. हमनें बिजनेस ट्रैवल और एक्सटर्नल मीटिंग्स कैंसिल किए हैं. साथ ही हमनें ये भी सुनिश्चित किया है कि हमारे सारे कर्मचारी और पार्टनर्स सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें और हमने हाथ साफ और सुरक्षित रखें.'

Advertisement

साथ ही शाओमी ने ये भी कहा है कि हमारे कॉर्पोरेट ऑफिस, वेयरहाउस, सर्विस सेंटर, मी होम और मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट जैसी हर फैसिलिटीज को स्टेट और UTs में लॉकडाउन ऑर्डर्स का पालन करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement