Advertisement

भारत में आज लॉन्च होगा जियोमी का 'Redmi Note', 9,999 रु होगी कीमत

चीन की कंपनी जियोमी 24 नवंबर को 5.5 इंच का स्मार्ट फोन 'Redmi Note' भारत में लॉन्च करने जा रही है. चीन का एप्पल कही जाने वाली जियोमी ने जुलाई में भारतीय उपभोक्ताओं के सामने 'Redmi-1S' और Mi-3' के साथ 'Redmi Note' को भी पेश किया था.

Xiaomi's 5.5-inch Redmi Note Xiaomi's 5.5-inch Redmi Note
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

चीन की कंपनी जियोमी 24 नवंबर को 5.5 इंच का स्मार्ट फोन 'Redmi Note' भारत में लॉन्च करने जा रही है. चीन का एप्पल कही जाने वाली जियोमी ने जुलाई में भारतीय उपभोक्ताओं के सामने 'Redmi-1S' और Mi-3' के साथ 'Redmi Note' को भी पेश किया था. 'Redmi Note' को जियोमी ने फैबलेट कैटगरी में पेश किया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये तक रखी जा सकती है. यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ है.  सेकेंडों में होगा डाटा ट्रांसफर

Advertisement

'Redmi Note' में 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जबकि 2 जीबी रैम दी गई है. इसकी मैमोरी 8 जीबी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. 'Redmi Note' में 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है.

जियोमी का यह फोन एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर आधारित है. इसकी बैटरी 3100mAh है. 'Redmi Note' में कनेक्विटी के लिए जीपीआरएस, एज, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement