
मोबाइल बनाने वाली कंपनी XOLO ने A500 परिवार में एक नया फोन A500S लाइट लॉन्च किया है. यह फोन न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि इसमें बहुत से फीचर भी हैं. कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 5,499 रुपये है.
यह हैंडसेट डुअल सिम है और यह 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर एमटीके 6572 से चलता है. यह 9.2 मिमी मोटाई वाला फोन है. इसमें दो माइक्रो सिम कार्ड लग सकते हैं.
इसका स्क्रीन छोटे आकार का है और यह 4 इंच का है. यह मल्टी टच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह एंड्रॉयड जेली बीन 4.2 पर आधारित है. इसका रैम 512 है और इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसमें 32 जीबी एकस्टर्नल कार्ड की व्यवस्था है.
इसमें दो कैमरे हैं. पहला कैमरा रियर में 3एमपी का है जिसमें एक फ्लैश है और दूसरा कैमरा फ्रंट में है जो वीजीए एफएफ है. इससे हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है. इसमें लाइट सेंसर और ऐक्सीलरेमीटर भी है. यह स्मार्टफोन एफएचडी वीडियो प्ले कर सकता है.
इसके अन्य फीचर हैं 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस. इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है जो 8 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है. इसका पिछला हिस्सा लेदर फिनिशिंग वाला है.