Advertisement

Xolo ने 3GB रैम और 32GB मेमोरी के साथ 9999 रुपये में लॉन्च किया Black 1X

Xolo ने 3GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black 1X महज 9,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह पावरफुल फोन टेक-लवर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Xolo Black 1X Xolo Black 1X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

Xolo ने 3GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black 1X महज 9,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह पावरफुल फोन टेक-लवर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इस 4G फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री 6 नवंबर से स्नैपडील पर फ्लैश सेल के जरिए की जाएगी. इस फोन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा कि डिजाइन, पावरफुल हार्डवेयर और कंपनी के खास ओएस HIVE के साथ यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित होगा जो अच्छी कीमत में प्रीमियम डिवाइस यूज करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'दुनिया का पहला' मॉड्यूलर स्मार्टफोन लॉन्च

Xolo Black 1X में एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बना कंपनी का कस्टम ओएस HIVE  दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसे जरूरत के हिसाब से ढाला जा सकता है. 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.3 GHz के MediaTek MT6753 प्रोसेसर के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे OTG और मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 64 बिट MediaTek MT 6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर (With Flash) , 5 मेगापिक्सल फ्रंट (With Flash)
  • डिस्प्ले: 5 फुल एचडी
  • मेमोरी: 32GB
  • बैट्री: 2,400 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Custom UI)
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE,Hybrid Dual Sim,USB OTG

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement