Advertisement

XOLO लेकर आया 100 ग्राम का स्मार्टफोन

मोबाइल कंपनी XOLO बाजार में सबसे हल्का स्मार्टफोन ले आया है. इस नए स्मार्टफोन की वजन महज 100 ग्राम है. XOLO ने एक लाइट वेट स्मार्टफोन Q900s पेश किया है जो क्वॉड कोर 1.2 Ghz प्रोसेसर से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है जिसका टॉक टाइम 14 घंटे का है.

XOLO Q900s XOLO Q900s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

मोबाइल कंपनी XOLO बाजार में सबसे हल्का स्मार्टफोन ले आया है. इस नए स्मार्टफोन की वजन महज 100 ग्राम है. XOLO ने एक लाइट वेट स्मार्टफोन Q900s पेश किया है जो क्वॉड कोर 1.2 Ghz प्रोसेसर से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है जिसका टॉक टाइम 14 घंटे का है.

Q900s का स्क्रीन 5 इंच से कम का है और इसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है और ये स्क्रैच प्रूफ है. इसमें तीन सेंसर भी हैं और इसका रियर कैमरा ऑटो फोकस प्योर सेल सेंसर से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा 2एमपी का है. इसमें हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड‍िंग की भी सुविधा है.

Advertisement

Q900s के खास फीचर:
* स्क्रीन- 4.7 इंच (1280x720 पिक्सल) एजीएस आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.2 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर
* रैम- 1 जीबी, इंटर्नल स्टोरेज 8 जीबी, माइक्रो एसडी कार्ड
* कैमरा- 8 एमपी रियर फ्लैश के साथ, 2 एमपी फ्रंट
* सेंसर- एक्सीलरोमीटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी
* आकार- 7.2 मिमी मोटाई
* वजन- 100 ग्राम
* बैटरी- 1800 mAH
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
* कीमत- 8,299 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement