Advertisement

Xolo ने लॉन्च किया 32 घंटे चलने वाला Era 4K स्मार्टफोन, कीमत 6,499 रुपये

Xolo Era HD के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद XOLO और गैजेट्स 360 ने एक बार फिर पार्ट्नरशिप के साथ नया डिवाइस लॉन्च किया है. XOLO Era 4K को पावरफुल बैटरी और 4G कनेक्टिविटी के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के तौर पर पेश किया जा रहा है.

XOLO Era 4K XOLO Era 4K
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

Xolo ने 4000 mAh की बैटरी के साथ स्मार्टफोन XOLO Era 4K लॉन्च किया है. इसकी कीमत महज 6,499 रुपये है. कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस फोन को सिर्फ गैजेट्स 360 की वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता हैं. ध्यान रहे इसके लिए रजिस्ट्रेशन 22 फरवरी सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक ही किया जा सकेगा.

जानिए क्या है खासियत
इस ड्युल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. यह 64 बिट 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी तक के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

जानें कैमरे के बारे में
इस फोन में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ ड्युल एलईडी फ्लैश दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें फेस ब्यूटीफाई, स्माइल डिटेक्शन, गेस्चर कैप्चर, फेस डिटेक्शन और मल्टी एंगल व्यू मोड सॉफ्टवेयर फीचर्स भी हैं.

इसकी 4000mah की बैटरी
वजन के लिहाज से यह फोन 157 ग्राम का है. इस फोन को आप वाइट और ब्लू दो कलर्स में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4000 एमएएच की बैटरी जो 32 घंटे का नॉनस्टॉप टॉक टाइम और 624 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी है.

स्पैसिफिकेशन
प्रोसेसर: 64 बिट 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
रैम: 2GB
कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर (With Flash), 5 मेगापिक्सल फ्रंट
डिस्प्ले: 5 फुल एचडी
मेमोरी: 8GB (इसे मेमोरी कार्ड से 32 तक बढ़ा सकते हैं)
बैट्री: 4000 mAh
ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
कनेक्टिविटी: 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, USB, एफएम रेडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement