Advertisement

xXx 4 में विन डीजल के साथ नहीं होंगी दीपिका, दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग

ट्रिपल एक्स (xxx) फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म के साथ विन डीजल हॉलीवुड में धमाका करने को तैयार हैं. इससे पहले 12 साल के अंतराल पर उन्होंने 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' से हॉलीवुड में वापसी की थी. लेकिन इसमें दीपिका पादुकोण नहीं होंगी.

दीपिका पादुकोण और विन डीजल दीपिका पादुकोण और विन डीजल
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

ट्रिपल एक्स (xxx) फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म के साथ विन डीजल हॉलीवुड में धमाका करने को तैयार हैं. इससे पहले 12 साल के अंतराल पर उन्होंने 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' से हॉलीवुड में वापसी की थी. लेकिन इसमें दीपिका पादुकोण नहीं होंगी. दीपिका ने इसी फिल्म के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वो विन डीजल के अपोजिट थीं. ट्रिपल एक्स सीरीज की पहली फिल्म 16 साल पहले 2002 में बनी थी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माण का काम शुरू हो गया है. पिछले साल जनवरी में आई 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' को क्रिटिक्स ने ख़ास तवज्जो नहीं दी थी. फिल्म की खराब रिव्यू सामने आई थी. ये फिल्म दर्शकों पर भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुई थी. जबकि इसे भारत सहित दुनिया के कई देशों में रिलीज किया गया था. विन डीजल ने दीपिका के साथ जमकर फिल्म का प्रमोशन किया था.

हॉलीवुड के इस एक्टर के साथ 'लव सीन' करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिपल एक्स फिल्म की फ्रेंचाइजी के अधिकार रिवोल्यूशनरी स्टूडियो से द एच कलेक्टिव और विन डीजल की वन रेस फिल्म्स ने मिलकर खरीदा है. चौथी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करने की योजना बनाई है. इस सीरीज की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रिवोल्यूशन स्टूडियो के पास थे.

Advertisement

टॉम क्रूज से लेकर दीपिका पादुकोण तक, सेंसर बोर्ड ने सबको बनाया 'संस्कारी'

चौथी सीरीज को डीजे कारुसो निर्देशित कर रहे हैं. उन्होंने 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' का भी निर्देशन किया था. डीजल शेंडर केज की भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement