Advertisement

First look: हॉलीवुड फिल्म में विन डीजल संग ऐसी नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड में कैसी दिखेंगी, इसका खुलासा हो गया है. फिल्म XXX: The Return of Xander Cage का फर्स्ट लुक इसके लीड एक्टर विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म XXX: The Return of Xander Cage की खूब चर्चा है. फिल्म में जाने माने स्टार विन डीजल के लेडी लव के किरदार में दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

डीजे कारुसो के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में विन डीजल Xander Cage के किरदार में नजर आएंगे और दीपिका फिल्म में सेरीना (Serena) के किरदार में दिखेंगी. फिल्म के शूटिंग सेट पर ली गई विन और दीपिका के लुक की एक तस्वीर विन डीजल ने शानदार कैप्शन के साथ शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'Xander और सेरीना की शूटिंग का पहला दिन, 17 मि‍लियन फैन्स को उनके प्यार के लिए शुक्रिया.'

Advertisement

इंस्टाग्राम के अलावा विन डीजल ने फेसबुक पर भी इस फिल्म में अपनी और दीपिका की एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है.

इस तस्वीर में विन डीजल की बॉडी पर कई टैटू नजर आ रहे हैं और दीपिका भी अपने इस नए अवतार में बेमिसाल लग रही हैं. दीपिका भी इस लुक में कई बॉडी टैटू आर्ट के साथ नजर आ रही हैं. दीपिका के इस लुक की तारीफ फिल्म के डायरेक्टर डीजे कारुसो ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करके की है.

दीपिका इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत करती नजर आ रही हैं. चूंकि उनको इस फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंस को अंजाम देना है, लिहाजा फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए वह वेट ट्रेनिंग के साथ हाई प्रोटीन डाइट भी ले रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement