Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जांच सीबीआई को सौंपी

यूपी में बहुचर्चित यादव सिंह मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

यूपी में बहुचर्चित यादव सिंह मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जांच सीबीआई को सौंप दी.

करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति
यादव सिंह नोएडा अथॉरिटी में चीफ इंजीनियर था. छापों में उसके यहां से करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला था. उच्च पदों पर बैठे तमाम लोगों से उसके रिश्तों का खुलासा हुआ था. जिसके बाद से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी.

जनहित याचिका पर सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने वाले यादव सिंह के मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी. ठाकुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करके कहा था कि इस मामले में राज्य सरकार की पूर्ण निष्क्रियता साफ दिख रही है और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement