Advertisement

मार्च में लाल किले पर महायज्ञ करेगी BJP, चारों धाम की मिट्टी से बनेंगे 108 यज्ञ कुंड

इस महायज्ञ के लिए 108 यज्ञ कुंड में 1111 ब्राह्मण 2.25 करोड़ मंत्रों का उच्चारण करेंगे. जानकार बताते हैं कि कई वर्षों से इतने बड़े स्तर पर बगलामुखी माता का यज्ञ आयोजित नहीं किया गया. इसके साथ ही बीजेपी देश की राजधानी से 2019 आम चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी में है.

महायज्ञ की तैयारी में बीजेपी महायज्ञ की तैयारी में बीजेपी
मौसमी सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय रक्षा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस यज्ञ के जरिए देवों की देवी, शत्रु विनाशिनी, राज शक्ति प्रदान करने वाली भगवती बगलामुखी का आह्वान किया जाएगा. जाहिर है विपक्ष इस महायज्ञ को BJP के हिंदुत्व कार्ड के तौर पर देख रही है. अगले साल आम चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी भी इस महायज्ञ से दो लक्ष्य पूरा करने की आस लगाए है. एक तो अपने सियासी शत्रुओं का विनाश और दूसरा राजपाट में सफलता.

Advertisement

108 यज्ञ कुंड का होगा निर्माण

आंकड़ों पर ही जाए तो 108 यज्ञ कुंड में 1111 ब्राह्मण 2.25 करोड़ मंत्रों का उच्चारण करेंगे. जानकार बताते हैं कि कई वर्षों से इतने बड़े स्तर पर बगलामुखी माता का यज्ञ आयोजित नहीं किया गया. इसके साथ ही बीजेपी देश की राजधानी से 2019 आम चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी में है.

देश के कोने-कोने से लाई जाएगी मिट्टी

अगले महीने 18 से लेकर 25 मार्च तक आयोजित इस कार्यक्रम के यज्ञ कुंड के लिए मिट्टी गांव-गांव , घर-घर और देश के कोने-कोने से मंगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि चारों धाम और तमाम तीर्थस्थलों की मिट्टी से यज्ञ कुंड बनाए जाएंगे.

पीएम और राष्ट्रपति को भी निमंत्रण

देशभर के साधु-संत इस यज्ञ में हिस्सा लेंगे, साथ ही आम नागरिक से लेकर बिजनेसमैन और नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. इस यज्ञ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

आयोजन में जुटे बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद महेश गिरी खुद महायज्ञ के आयोजन में जुटे हुए हैं और इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक ऑफिस भी बनाया है. महेश गिरी ने कहा, 'यज्ञ हमारे शत्रु के विनाश के लिए है चाहे वह भीतरी शत्रु हो या बाहरी शत्रु जो भी देश का बुरा चाह रहा है उसका इस यज्ञ से विनाश होगा और देश की जनता इस यज्ञ में हिस्सा लेगी. इन मंत्रों के उच्चारण से देश की सुरक्षा व्यवस्था , महिला सुरक्षा, पर्यावरण रक्षा जैसे संकल्प पूरे होंगे.'

रथ यात्रा से जुटाई जाएगी हवन कुंड के लिए मिट्टी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर राजनाथ सिंह यज्ञ के आयोजन में अपना योगदान देंगे. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह एक रथ यात्रा को हरी झंडी देंगे, जो देश के कोने कोने में जाकर यज्ञ कुंड के लिए मिट्टी इकट्ठा करेगी. यहां तक कि जम्मू-कश्मीर में सरहद और डोकलाम से भी मिट्टी मंगाई जाएगी ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी आराधना की जा सके.

विफलता के बाद यज्ञ का सहारा ले रही BJP: कांग्रेस

हालांकि विपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म के जरिए अपनी सियासत चमका रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'यज्ञ और पूजा हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी सरकार हर एक मुद्दे पर विफल होने के बाद यज्ञ का सहारा ले ले ले रही है, वह चिंता का विषय है.'

Advertisement

इसके साथ ही जहां BJP अपना चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में है. वहीं यह साफ हो गया है कि भगवा पार्टी के लिए 2019 आम चुनाव की लड़ाई हिंदुत्व के रास्ते से होकर ही निकलती है. देखना यह होगा कि ओरिजिनल और डुप्लीकेट की इस लड़ाई में कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल इसकी काट कैसे ढूंढते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement