Advertisement

Auto Expo: जॉन अब्राहम ने लॉन्च की यामाहा MT-09, कीमत 10.20 लाख रुपये

ऑटो एक्सपो में गुरुवार को 10.20 लाख रुपये कीमत वाली यामाहा एमटी-09 बाइक लॉन्च की गई है. इसके लिए यामाहा इंडिया के ब्रांड एंबैसडर जॉन अब्राहम खासतौर पर मौजूद थे.

यामाहा MT-09 बाइक यामाहा MT-09 बाइक
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

गुरुवार को ऑटो एक्सपो में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने यामाहा एमटी-09 बाइक लॉन्च की है. इस गुड लुकिंग बाइक की कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है.

ऑटो एक्सपो में लगातार बाइक्स लॉन्च हो रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को यामाहा ने एमटी रेंज की बाइक एमटी-09 को इंडियन मार्केट में पेश किया है. भारतीय बाजार में इसकी बिक्री सीबीयू (कम्पलीट बिल्ड यूनिट) के रूप में होगी.

Advertisement

इस बाइक की खासियत यह है कि यह भी दूसरे एमटी रेंज की बाइक्स की तरह स्ट्रीट फाइटर है जिसे आसानी से खराब सड़कों पर भी चलाया जा सकता है. यानी इसे ऑफ रोड बाइक भी कह सकते हैं. दो तरह के राइडिंग मोड्स से लैस होने के चलते इसका कंट्रोल सिस्टम बेहतर है.

एमटी सीरीज की एमटी-09 दरअसल यामाहा का फ्लैगशि‍प मॉडल है. इसमें नए तरीके का 847 सीसी इंजन लगा है. इसके अलावा यह बाइक 3 सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन (113बीएचपी की पॉवर) से लैस है.

यह बाइक डायमंड टाइप फ्रेम पर बनी है. इसमें 298 एमएम हॉइड्रोलिक डिस्क ब्रेक फ्रंट में है, तो पिछली डिस्क 245एमएम एबीएस तकनीक से लैस है. आप इस बाइक को मैट ब्लैक और रेस ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और कावासाकी Z800 से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement