Advertisement

यश चोपड़ा के जन्मदिन पर भावुक हुए करण जौहर, शेयर किया खास वीडियो

आज यश चोपड़ा 87वां जन्मदिन है. इस मौके पर करण जौहर ने उनके साथ अपना एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. करण जौहर ने कई सार्वजनिक मंचों से भी कहा है कि उन्होंने फिल्म मेकिंग के तमाम पहलू यश चोपड़ा से सीखे हैं.

यश चोपड़ा और करण जौहर यश चोपड़ा और करण जौहर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

बॉलीवुड में करण जौहर को सफल फिल्म निर्माता माना जाता है. फिल्म की कहानी जैसी भी हो, लेकिन करण उसे अपने हुनर से हिट बनाना जानते हैं. करण जौहर ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो जैसी फिल्मों से खुद को साबित भी किया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि करण जौहर फिल्म मेकिंग में यश चोपड़ा को हमेशा खुद से अलग मानते हैं. आज यश चोपड़ा का 87वां जन्मदिन है तो करण ने उनके साथ अपना एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है.

Advertisement

करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है. वीडियो में करण, यश चोपड़ा से उनकी फिल्म लम्हे के बारे में पूछ रहे हैं. 1991 में रिलीज हुई फिल्म लम्हे में लीड रोल में अनिल कपूर और श्रीदेवी थे. करण जौहर ने कई सार्वजनिक मंचों से भी कहा है कि उन्होंने फिल्म मेकिंग के तमाम पहलू यश चोपड़ा से सीखे हैं.

करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यश अंकल का आज जन्मदिन है. वह हमेशा मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहेंगे. सिनेमा और निजी जिंदगी में पिता समान उनकी जैसी शख्सियत होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनसे बातचीत का एक हिस्सा कई साल पहले जब मैं उनके साथ था. मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म लम्हे.''

वीडियो में यश चोपड़ा बता रहे हैं कि उनके दिमाग में लम्हे का आइडिया कैसे आया था. उन्होंने बताया कि लम्हे बनाने का आइडिया फिल्म चांदनी (1989) से भी पहले आया था. मैंने 1990 में लम्हे की शुरुआत की थी, लेकिन इसका आइडिया मेरे दिमाग में 1981 में आया था. मैं तब सिलसिला की शूटिंग कर रहा था, तब मेरे दिमाग में ये आइडिया आया था.

Advertisement

यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, लम्हे और वीर-जारा जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में एक अलग ही छाप छोड़ी है. यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म जब तक है जान थी. 2012 में यह फिल्म यश चोपड़ा के निधन के बाद रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement