Advertisement

ये रिश्ता में ट्विस्ट, कार्तिक-नायरा को पता चलेगा अखिलेश की बीमारी का सच

टीवी की मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों इमोशनल सीक्वेंस देखने को मिल रहा है. दर्शकों को शो का नया ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री की काफी तारीफ होती रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है ये रिश्ता क्या कहलाता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

टीवी की मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों इमोशनल सीक्वेंस देखने को मिल रहा है. दर्शकों को शो का नया ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री की काफी तारीफ होती रही है.

बता दें कि शो में कायरव के कहने पर कार्तिक नायरा को उसे वापस गोवा ले जाने के लिए कह देता है. लेकिन दादी नहीं चाहतीं कि नायरा अपने बेटे कायरव को लेकर गोवा जाए. इसलिए दादी नायरा से रिक्वेस्ट करती हैं कि वो कायरव के साथ गोयनका हाउस में आकर रहे और उसके सामने कार्तिक और वो दोनों एक खुशहाल कपल की तरह बिहेव करें. इसके बाद एयरपोर्ट जाते समय नायरा कायरव को गोयनका हाउस में रहने के लिए मनाने की कोशिश करती है. आखिर में कायरव मान जाता है और वो गोयनका हाउस में रहने के लिए भी तैयार हो जाता है.

Advertisement

अपने बेटे कायरव को घर में वापस देखकर कार्तिक काफी खुश नजर आता है. कार्तिक और नायरा दोनों कायरव के सामने एक हैप्पी कपल की तरह बिहेव करते हैं. लेकिन कायरव बेहद मासूमियत के साथ नायरा से कहता है कि वो उसके लिए ऑनलाइन नए पापा ऑर्डर कर दें. कार्तिक कायरव की इस बात को सुन लेता है और वो सरदार का गेटअप लेकर कायरव का नया फादर बनकर आता है. नए पापा को देखकर कायरव काफी खुश हो जाता है.

लेकिन इसी बीच नायरा की नजर सुरेखा पर पड़ती है, जो अपनी फैमिली से छिपकर लगातर फोन का इस्तेमाल करती है. नायरा को ये बात सताती है कि सुरेखा किस चीज को लेकर परेशान है और वो इस बारे में सुरेखा से बात करने के बारे में सोचती है.

अखिलेश को है ये बीमारी-

Advertisement

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा सुरेखा से उसके अजीब बर्ताव को लेकर कंफ्रंट करती है और उससे पूछती है कि वो फैमिली से छिपकर किससे बात करती हैं. हालांकि सुरेखा कहती है कि वो बिल्कुल ठीक है. इसके बाद नायरा कार्तिक के साथ मिलकर सुरेखा के सच का पता लगाने की कोशिश करती है.

इसी दौरान कार्तिक और नायरा को पता चलता है कि अखिलेश किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. अखिलेश चाहते हैं कि उनकी बीमारी के बारे में घर में किसी को भी पता नहीं चले, ताकि उऩकी फैमिली के लोग परेशान ना हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement