Advertisement

ट्विटर पर अपने लिए नफरत भरे ट्वीट्स पढ़कर भड़कीं 'ये हैं मोहब्बतें' की शगुन

टेलीविजन के छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक अनीता हसनंदानी एक जाना माना चेहरा हैं. लेकिन टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में उनके नेगेटिव किरदार की वजह से ट्विटर पर हाल ही में उन्हें कई सारे नफरत भरे ट्वीट्स मिले.

अनीता हसनंदानी अनीता हसनंदानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

टेलीविजन के छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक अनीता हसनंदानी एक जाना माना चेहरा हैं. लेकिन टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में उनके नेगेटिव किरदार की वजह से ट्विटर पर हाल ही में उन्हें कई सारे नफरत भरे ट्वीट्स मिले.

स्टार प्लस चैनल का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है जिसमें दिव्यंका त्रिपाठी 'इशिता', अनीता हसनंदानी 'शगुन' और करन पटेल 'रमन' नाम के किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में 'शगुन' एक वैम्प के रूप में दिखाई गई थी जो कि अब बदल चुकी है. लेकिन ऑडियंस अभी भी इस किरदार से नफरत करती है और इस बात का जीता जागता सुबूत कुछ ट्वीट्स से मिला जो अनीता के लिए लिखे गए थे.

Advertisement

ऐसा अक्सर होता आया है कि ऑडियंस किसी किरदार को पसंद न करे. लेकिन शगुन के किरदार के अलावा जब लोगों ने अनीता पर भी फब्तियां कसनी शुरु कर दिन तो अनीता से रहा नहीं गया. यही नहीं, कुछ सिरफिरे फैंस ने तो अनीता के साथ-साथ उनके पति रोहित को भी नहीं बख्शा. उन्हें 'वर्स्ट पेयर ऑफ मॉन्स्टर्स' भी कहा. इस पर कई लोग अनीता के फेवर में आगे आए हैं.

 

सबका मानना यही है कि अगर ऑडियंस किसी करैक्टर को पसंद नहीं करती तो कोई बात नहीं, लेकिन उस करैक्टर को निभाने वाले एक्टर पर ऑडियंस उंगली नहीं उठा सकते क्योंकि एक्टर तो वही परफॉर्म करेगा जो कहानी की मांग होगी. वहीं, ऑडियंस को किसी एक्टर और उसकी निजी जिंदगी पर पर्सनल कमेंट्स करने का कोई हक नहीं है. हालांकि ट्विटर पर हुए इस पर्सनल कमेंट्स वाले अटैक का अनीता ने भी जमकर जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement