Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें में' अशोक ने इशिता से की रेप करने की कोशिश

'ये है मोहब्बतें' में जल्द इस सीरियल की लीड जोड़ी इशिता और रमन भल्ला का लव मेकिंग सीन फिल्माया जाएगा. लेकिन इस रोमांटिक सीन से पहले सीरियल में चौंका देने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

'ये है मोहब्बतें' 'ये है मोहब्बतें'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

'ये है मोहब्बतें' में जल्द इस सीरियल की लीड जोड़ी इशिता और रमन भल्ला का लव मेकिंग सीन फिल्माया जाएगा. लेकिन इस रोमांटिक सीन से पहले सीरियल में चौंका देने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में अशोक इशिता से रेप करने की कोशिश करेगा.

इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इशिता और रमन एक पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन रमन को इशिता की ड्रेस पसंद नहीं आएगी, इस बात से परेशान इशिता पार्टी छोड़कर बाहर आ जाएगी. तभी इस मौके का फायदा उठाकर अशोक इशिता के ड्रिंक में नशे की दवाई डालकर उसे बेहोशी की हालत में अपनी कार में बिठाकर कहीं ले जाएगा और फिर उससे रेप करने की कोशिश करेगा. लेकिन तभी शगुन इशिता को इस हादसे से बचा लेगी और यह सब देखकर अशोक के मुंह पर एक तमाचा जड़ देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement