
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो ये है मोहब्बतें जल्द ही बंद होने जा रहा है. शो के मेकर्स इसका स्पिन ऑफ ये है चाहतें लेकर आ रहे हैं. स्पिन ऑफ का फर्स्ट प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. ये है मोहब्बतें को शुरुआत से ही खूब प्यार मिला है. इसके बंद होने की खबर से फैंस उदास हैं.
वहीं शो में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे करण पटेल भी शो के ऑफ एयर होने से इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी इमोशनल कर देने वाली पोस्ट की है.
करण पटेल ने लिखी पोस्ट
पोस्ट में करण ने लिखा- 'हर अच्छी चीज एक ना एक दिन खत्म हो ही जाती है. अब शो ये है मोहब्बतें को बाय कहने का समय आ गया है. मेरे लिए ये केवल एक शो नहीं है. ये मेरे लिए घर है. जहां मेरा परिवार और दोस्त हैं. यहां पर मुझे अली, अभिषेक, संग्राम और राज जैसे भाई मिले, सबसे महत्वपूर्ण ससुरजी. 6 साल का ये कनेक्शन शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.'
करण ने लिखा- 'हमने एक सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट के साथ शुरुआत की, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. रमन भल्ला को घर-घर में पहचान मिली. मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे रमन भल्ला उर्फ रावण कुमार (जो कि दिव्यांका कहता है) बनाया. इस शो ने मुझे अच्छा इंसान बनाया. मुझे ऑन स्क्रीन 6 साल की बच्ची के पिता का किरदार निभाने का एक्सपीरियंस मिला. मुझे लगता है कि मैं रियल लाइफ में भी फादरहुड के लिए तैयार हूं.'
'मैं एकता कपूर का जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है. उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया. रमन और इशिता के फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया. करण पटेल की तरफ से बहुत सारा प्यार.'