Advertisement

इशिता-रमन की अधूरी कहानी

सात साल लीप लेने के बाद टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में काफी बदलाव किया गया है और अब देखना ये है कि क्‍या फिर से एक हो जाएंगे रमन-इशिता...

दिव्‍यांका त्रिपाठी और करन पटेल दिव्‍यांका त्रिपाठी और करन पटेल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

स्‍टार प्‍लस के चर्चित टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' ने सात साल का लीप लेकर स्‍टोरी को आगे बढ़ाया है और अब इस सीरियल में जल्‍द ही रमन-इशिता का आमना सामना होने वाला है. कभी रमन इशिता को प्‍यार और शादी के बंधन में जोड़ने वाली उनकी बेटी रूही अब उनके बीच की दरार बन चुकी है.

रूही जो अब रूहान के किरदार में नजर आ रही है पूरी तरह बदल चुकी है. अब उसके मन में अपने मां और पापा के नफरत भर चुकी है. वह नहीं चाहती कि उसकी इशी मां और उसके प्‍यारे रमन पापा के दूसरे से वापसे मिलें क्‍योंकि वह मानती है कि इशिता ने अपने बच्‍चे के लिए उसे खुद से दूर कर दिया था.

Advertisement

हाल ही के कुछ एपिसोड में दिखाया गया था कि किस तरह इस टीवी शो के किरदारों के लुक के साथ भी काफी फेर बदल किया गया था और अब इस फैमिली के लगभग सभी लोग पूरी तरह बदल चुके हैं. रमन से अलग होने के बाद इशिता अपने दोस्‍त मनी के साथ आस्‍ट्रेलिया शिफ्ट हो गई हैं. इधर रमन के लुक में काफी चेंज किया गया है और एक बार वो फिर से एंग्रीमेन नजर आएंगे.

आगे और क्‍या-क्‍या होगा इस सीरियल में जानने के लिए देखिए ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement