Advertisement

BARC Ratings: TRP में पिछड़ा कपिल का शो, ये रियल‍िटी शो नंबर 1

TRP BARC Ratings हर बार की तरह इस बार भी बार्क रेटिंग में सीरियल्स के बीच बड़ा उतार-चढ़ाव हुआ. कपिल शो के कॉमेडी शो में टीआरपी के मामले में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. जानें टीआरपी में कौन कहां है.

कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा शो
aajtak.in
  • ,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

हर बार की तरह इस बार भी बार्क रेटिंग में सीरियल्स के बीच बड़ा उतार-चढ़ाव हुआ. कपिल शो के कॉमेडी शो में टीआरपी के मामले में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय बाद तीसरे नंबर पर आया है.

टीआरपी में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 अपनी टॉप पॉजीशन बनाए हुए है.  यह तीसरा हफ्ता है जब ये नंबर वन पर बना है. जबकि सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी का नागिन 3 दूसरे नंबर पर है. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप 5 में जगह बनाई हुई है. जबकि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का सुपर डांसर 3 चौथे नंबर पर है.

Advertisement

बता दें कि कपिल का शो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते ये खिसककर पांचवें नंबर पर आ गया है. छठवें नंबर पर कुंडली भाग्य और सातवें पर माइथोलॉजिकल शो राधा कृष्ण है.

ये शो टॉप-10 में

1- खतरों के खिलाड़ी 9

2- नागिन 3

3- ये रिश्ता क्या कहलाता है

4- सुपर डांसर 3

5- कपिल शर्मा शो

6- कुंडली भाग्य

7- राधा कृष्ण

8- तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें

9- तुझसे है राब्ता

10- कुमकुम भाग्य

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें नंबर से खिसककर आठवें पर पहुंच गया है. वहीं तुझसे है राब्ता नौवें नंबर पर है. टॉप-10 में आखिरी नंबर पर जो शो है, उसका नाम है कुमकुम भाग्य.

बता दें कि कपिल शर्मा शो ने तीसरी बार छोटे परदे पर वापसी की है. शुरुआती शो काफी हिट रहे. टीआरपी में नंबर दो पर जगह बना ली, लेकिन अब ये लगातार गिरावट की ओर जा रहा है. शो पहले ही दो बार बंद हो चुका है. अब कपिल की साख एक बार फिर दांव पर लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement