Advertisement

'ये रिश्ता...' के 2700 एप‍िसोड पूरे, नायरा-कार्त‍िक ने मनाया जश्न

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने पूरे किए 2700 एप‍िसोड, कार्त‍िक नायरा का डांस हुआ वायरल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  शो की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की टीम
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

टीवी सीरियल के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने हाल ही में 2700 एप‍िसोड पूरे किए. इस जश्न को मनाने के लिए शो की पूरी स्टार कास्ट जमा हुई. पूरी स्टार कास्ट के साथ शिवांगी जोशी और मोहसीन खान ने बाकी कलाकारों के साथ केक काटकर एक दूसरे के साथ बधाई दी. इस खुशी के मौके पर शो के लवबर्ड्स नायरा-कार्त‍िक ने रोमांट‍िक डांस किया.

Advertisement

 बता दें कि इस सीरियल को 12 जनवरी, 2009 में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में नैतिक और अक्षरा इस सीरियल के मुख्य कलाकार थे.  कहानी आगे बढ़ी और फिर यह नए किरदारों के बच्चों के इर्द-गिर्द घूमने लगी. शो के जश्न के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. वैसे रीयल लाइफ में भी शिवांगी और मोहसीन के लिंकअप की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने अपने र‍िश्ते को कभी पब्ल‍िक में स्वीकार नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement