Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़े हो गए लव-कुश, ये एक्टर निभाएंगे किरदार

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर खुशियों की बहार आ गई है. शो में कार्तिक और नायरा एक बार फिर साथ आ गए हैं. वेदिका उनकी लाइफ से चली गई है.

लव-कुश संग कार्तिक और नायरा लव-कुश संग कार्तिक और नायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर खुशियों की बहार आ गई है. शो में कार्तिक और नायरा एक बार फिर साथ आ गए हैं. वेदिका उनकी लाइफ से चली गई है. वेदिका के जाने के बाद शो में अब कार्तिक-नायरा की शादी फिर से कराई जा रही है. इसी बीच शो में नई एंट्री होने वाली है और ये एंट्री किसी और की नहीं बल्कि कार्तिक के कजिन भाई लव-कुश की है.

Advertisement

शो में लव-कुश की एंट्री टशनभरी होगी. दोनों बाइक से एंट्री करेंगे. शो में दोनों एंट्री के साथ ही तेवर दिखाते नजर आएंगे. सीरियल में एक भाई लड़की का दुप्पटा खींचते और उसे परेशान करते नजर आएगा तो दूसरा उसे ये सब करने से मना करेगा. शो में दोनों भाइयों में एक सीधा और बदमाश होगा. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं शो में लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा. दोनों भाइयों को एक ही लड़की से प्यार होगा. शो में Apurva and Anmol Jyotir लव-कुश के किरदार में होंगे.

कार्तिक-नायरा की शादी में ट्विस्ट

वहीं कार्तिक और नायरा की शादी में भी कई अड़चने आ रही हैं. नायरा का दूल्हा ही बदल गया है. दरअसल, कार्तिक की शेरवानी फट गई है और इसी के चलते उसे मंदिर पहुंचने में देर हो जाती हैं. दूसरी तरफ सभी घरवाले किसी और को कार्तिक समझ लेते हैं. लेकिन जब वरमाला खो जाती है और उसे लेकर ड्रामा होता है तो घरवालों को पता चलता है कि ये कार्तिक नहीं कोई और है. खैर, अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक मंडप तक देर से ही सही पर पहुंच जाएगा और कार्तिक-नायरा की शादी हो जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement