Advertisement

ये रिश्ता फेम रोहन मेहरा ने लॉकडाउन में किया सफर, 6 महीने बाद पहुंचे घर

रोहन मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर की हैं. रोहन ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी एक दूसरे से काफी दूर बैठे हुए नजर आए.

रोहन मेहरा रोहन मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहन मेहरा लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे थे. लेकिन अब घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद 6 महीने बाद वे अपने घर अमृतसर पहुंचे हैं.

लॉकडाउन के बीच घर पहुंचे रोहन मेहरा

रोहन मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर की हैं. रोहन ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी एक दूसरे से काफी दूर बैठे हुए नजर आए. रोहन ने दिल्ली एयरपोर्ट और अमृतसर एयरपोर्ट की फोटो शेयर की है. रोहन मेहरा मुबंई से दिल्ली होकर अमृतसर पहुंचे. रोहन मेहरा ने अपने खूबसूरत बंगले की भी फोटो शेयर की है. साथ में कैप्शन लिखा- आखिरकार करीब 6 महीने बाद घर पहुंचा.

Advertisement

बंटी और बबली के 15 साल: अमिताभ बोले पहली बार किया था बेटे अभिषेक संग काम

बता दें, रोहन मेहरा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान के बेटे का रोल किया था. शो में उनके कैरेक्टर का नाम नक्ष सिंघानिया था. रोहन ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में गुमराह शो से की थी. इसके बाद वे पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आए थे. रोहन ने बिग बॉस 10 में भी पार्टिसिपेट किया था.

तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल

रोहना मेहरा ने ससुराल सिमर का में भी काम किया है. वे 2013 में आई फिल्म सिक्सटीन और 2015 में आई मूवी Uvaa में नजर आए थे. रोहन वेब सीरीज क्लास ऑफ 2020 में भी काम कर चुके हैं. रोहन मेहरा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं. रोहन अपने चॉकलेटी लुक्स की वजह से फीमेल फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement