Advertisement

सऊदी हमले के खिलाफ यमन में लोगों का प्रदर्शन

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हमलों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और इसकी निंदा करते हुए विरोध जताया.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • सना,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हमलों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और इसकी निंदा करते हुए विरोध जताया.

प्रेस टेलीविजन की एक रपट के मुताबिक, यमन में प्रदर्शनकारियों ने हौती आंदोलन के अंसारूल्ला क्रांतिकारियों के पक्ष में राजधानी सना के बाब अल-यमन जिले में सऊदी शासन के खिलाफ नारे लगाए.

इसी तरह के प्रदर्शन यमन के अन्य शहर तैज और अमरान में भी हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने हमले में शामिल देशों द्वारा निर्मित सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका, इजरायल और सऊदी अरब के खिलाफ नारे लगाए और सऊदी शासन को इजरायल का सहयोगी करार दिया. उनके मुताबिक, सऊदी अमेरिका-इजरायल एजेंडा को लागू कर रहा है. उन्होंने इस अवैध हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच की भी मांग की.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement