Advertisement

YES बैंक संकट पर बोले फाउंडर राणा कपूर- क्‍या हो रहा है, मुझे आइडिया नहीं

कर्ज में डूबे यस बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब यस बैंक के ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे.

यस बैंक पर आरबीआई ने लगाई है पाबंदी यस बैंक पर आरबीआई ने लगाई है पाबंदी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • राणा कपूर की यस बैंक से कंप्‍लीट एग्जिट हो चुकी है
  • यस बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का हुआ ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर पाबंदी के बाद ग्राहक परेशान हैं. वहीं, सरकार यस बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान ला रही है. इन हालातों में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर का अजीबोगरीब बयान आया है.

राणा कपूर ने बिजनेस टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पिछले 13 महीने से बैंक में सक्रिय नहीं हूं, ऐसे में मुझे कोई आइडिया नहीं कि क्‍या चल रहा है. बता दें कि यस बैंक ने नवंबर 2019 में शेयर बाजार को बताया था कि राणा कपूर की बोर्ड से कंप्‍लीट एग्जिट हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- YES बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान, गड़बड़ी करने वाले की होगी पहचान

इसके मुताबिक राणा कपूर और उसकी प्रमोटर एंटिटी- यस कैपिटल और मॉर्गन क्रेडिट्स ने यस बैंक में अपनी बाकी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी भी बेच दी है. इससे पहले, राणा कपूर और उनके ग्रुप की कंपनियों ने यस बैंक में अपनी 2.16 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 510 करोड़ रुपये में बेची थी. इसका मतलब ये हुआ कि राणा कपूर का शेयर अब यस बैंक में नहीं बचा है.

जिम्‍मेदार पर होगी कार्रवाई

इस बीच, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बैंक में इन कठिनाइयों का क्या कारण है, इसका आंकलन होगा. इसके साथ ही समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से कौन ज़िम्मेदार हैं, उनकी पहचान की जाएगी.

यस बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान

Advertisement

बता दें कि यस बैंक के लिए आरबीआई ने री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान किया है. ये प्‍लान एक महीने के भीतर ही लाया जाएगा. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने यस बैंक में हिस्‍सेदारी खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है. निवेशक बैंक अगले तीन साल के लिए 49 फीसदी हिस्‍सेदारी ले सकता है. वहीं अपनी हिस्‍सेदारी 26 फीसदी से कम नहीं कर सकता है. बहरहाल, इस प्‍लान को सुझाव के लिए एसबीआई और यस बैंक को भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement