Advertisement

मिला कुनिस ने कहा, 'मुझे और बच्चे चाहिए'

हाल ही में एलन ने मि‍ला से पूछा कि आप और बच्चे चाहती हैं तो मिला का जवाब था, बिल्कुल मैं और बच्चे चाहती हूं.

मिला कुनिस मिला कुनिस
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

क्या मिला कुनिस और एशटन कुचर अपने परिवार को और बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं? हाल ही में एलन डीजेनरेस के शो में मिला कुनिस का चेहरा उस समय चेहरा शर्म से लाल हो गया जब वे अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में बात करने लगीं. उनकी एक साल की बेटी है.

उन्होंने पिछले साल बेटी वयात को जन्म दिया था. वे शो पर क्रिस्टन बेल के साथ अपनी फिल्म 'बैड मॉम्स' को प्रमोट करने आई थीं.

Advertisement

जब उनसे एलन ने पूछा कि आप और बच्चे चाहती हैं तो मिला का जवाब था , 'बिल्कुल मैं और बच्चे चाहती हूं.' मिला कुनिस 'ब्लैक स्वैन' और 'फ्रेंड विद बेनिफिट्स' जैसी फिल्में नजर आ चुकी हैं. इंटरव्यू के दौरान एलन, क्रिस्टन और मिला ने खूब मस्ती की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement