Advertisement

हनी सिंह का पार्टी नंबर 'वन बोटल डाउन' रिलीज

हिट पार्टी सॉन्ग लिस्ट में अपना एक और गाना ऐड करवाने के लिए हनी सिंह पूरी तरह से तैयार हैं. कई महीनों बाद हनी सिंह अपना नॉन फिल्मी सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'वन बोटल डाउन'. गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

हनी सिंह हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

हिट पार्टी सॉन्ग लिस्ट में हनी सिंह का एक और गाना जुड़ गया है. कई महीनों बाद हनी सिंह अपना नॉन फिल्मी सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'वन बॉटल डाउन'. गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

इस गाने में हनी सिंह का एक बार फिर पार्टी एनिमल वाला लुक देखने को मिला है. इस गाने के म्यूजिक को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि हनी सिंह का यह हिप हॉप सॉन्ग भी जल्द ही हिट पार्टी नबंर साबित होगा.

Advertisement

हाल ही में हनी सिंह का गाना 'बर्थडे बैश ' रिलीज हुआ है. फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' का यह गाना भी काफी हिट हो रहा है. हनी सिंह के नॉन फिल्मी गाने को रिलीज करने में देरी की वजह उनकी खराब तबीयत बताई जा रही है जिसके चलते उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी, लेकिन अब हनी सिंह अपने नए गानों को हिट करवाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

देखें वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement