Advertisement

अगर कोई आगरा आए तो ताजमहल के साथ मथुरा और गोवर्धन भी जाए: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में ये भी कहा, 'हम लोग चाहते हैं कि अगर कोई आगरा आए तो ताजमहल देखने के साथ मथुरा और गोवर्धन भी जाएं'.

ताजमहल में योगी आदित्यनाथ ताजमहल में योगी आदित्यनाथ
जावेद अख़्तर
  • आगरा ,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

सियासी बयानबाजी और विवाद के बाद गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने ताजमहल का दौरा किया और करीब 30 मिनट बिताए. इस दौरान योगी ने ताजमहल पर सियासी बयानवीरों को भी इशारों-इशारों में नसीहत दे डाली.

योगी आदित्यनाथ ने आगरा को पर्यटन का बड़ा केंद्र बताते हुए कहा कि ये क्यों और कैसे बना इस पर बात नहीं होनी चाहिए. योगी के इस बयान को उन नेताओं के लिए नसीहत माना जा रहा है जो ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल शासक शाहजहां के शासन पर सवाल उठाते रहते हैं.

Advertisement

इसके अलावा योगी ने आगरा में पर्यटन को बढ़ाने पर भी जोर दिया. योगी ने कहा कि आगरा में फिलहाल पर्यटकों की संख्या 40-50 हज़ार के बीच है, जिसे बढ़ाकर 2-3लाख किया जा सकता है.  उन्होंने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय अनुमति देगा तो आगरा की जलपूर्ति के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ की योजना लागू करेंगे.

मथुरा-गोवर्धन भी जाएं

योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में ये भी कहा, 'हम लोग चाहते हैं कि अगर कोई आगरा आए तो ताजमहल देखने के साथ मथुरा और गोवर्धन भी जाएं'.

विरोधियों को भी जवाब

योगी ने अपने आगरा दौरे पर सवाल उठाने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'आगरा को हम पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित कर रहे हैं तो लोगों को पीड़ा हो रही है. योगी ने कहा, विरोध करने वाले वो लोग हैं, जिन्होंने जाति के आधार पर यहां के लोगों को बांटा है.

Advertisement

बता दें कि यूपी सरकार की पर्यटन स्थलों की लिस्ट से ताजमहल का नाम गायब होने के बाद इस पर विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद जहां बीजेपी के विरोधी दलों ने इसकी आलोचना की थी. वहीं, दूसरी तरफ यूपी के सरधना से बीजेपी विधायक संगीम सोम ने ताजमहल पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा करार दिया था.

सैलानियों के साथ लीं तस्वीरें

ताजमहल पहुंचे योगी ने विदेशी सैलानियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. वहीं ताजमहल के बाहर समर्थकों ने योगी-योगी के नारे भी लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement