Advertisement

गोरखपुर में बोले योगी, UP को परिवारवाद का उदाहरण नहीं बनने देंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन की गोरखपुर दौरे पर हैं. योगी ने यहां गैस फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में भूमि पूजन किया.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • गोरखपुर,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन की गोरखपुर दौरे पर हैं. योगी ने यहां गैस फर्टिलाइज़र फैक्ट्री में भूमि पूजन किया.

सीएम योगी ने यहां कहा कि चीनी मिल यहां के लोगों के लिए दीवाली का तोहफा है. उन्होंने कहा कि हम लोग यूपी को परिवारवाद का उदाहरण नहीं बनने देंगे. समाजवादी पार्टी केंद्र से पैसा नहीं लेती थी, कहीं वह श्रेय ना ले जाए.

Advertisement

योगी ने कहा कि ये लोग एक परिवार से ऊपर नहीं उठ पाते हैं, बसपा तो परिवारवाद से भी नीचे एक व्यक्ति पर सिमट गई है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर ने मुझे 5 बार सासंद बनाया है, मैं उसका कर्ज उतारने आया हूं.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे. योगी आदित्यनाथ के आलावा राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट भगवान राम की नगरी अयोध्या में उपस्थित होंगे.

अयोध्या में योगी की दिवाली, जानिए क्या है खास

- इस साल की दीवाली भी अयोध्यावासियों के लिए खास है, क्योंकि इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दीवाली मनाएंगे तो अयोध्यावासियों के लिए साढ़े तेरह हजार लाख की विकास योजनाओं और सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इसके लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

- प्रोजेक्ट में 723.54 लाख रुपये की लागत से राम कथा गैलरी और पार्क का निर्माण कराया जाएगा. जहाँ पार्किंग का विकास, अंदरूनी रास्ते और बाउंड्री वाल का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, सोलर लाइट्स, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच लगाए जाएंगे.

- इसके साथ ही 1206.54 लाख रुपये की लागत से साकेत पेट्रोल पम्प के पास बस डिपो, पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

- दिगंबर अखाड़ा के पास बहुद्देशीय हाल का निर्माण, पंचमुखी परिक्रमा के पास पर्यटक आवास, पार्किंग और शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

- राम की पैड़ी पर 100 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, घाट, पत्थर की रेलिंग, सोलर लाइट्स, स्वछ पेयजल, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा.

- इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, गुप्तचर घाट, लक्ष्मण किला घाट आदि का भी सुंदरीकरण और विकास कराया जाएगा.

- 30 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस बूथ, वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 1394.13 लाख होगी.

- इसी तरह अयोध्या की ड्रेनेज सिस्टम और रोशनी की व्यवस्था को भी सुदृढ किया जाएगा.

- हनुमान गढ़ी, कनक भवन, चौक रोड और दशरथ भवन का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement