Advertisement

दिल्ली में मोदी-योगी की मुलाकात, यूपी कैबिनेट में बड़े बदलाव के आसार

CM योगी मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर कैबिनेट रिशफल करने के मूड में है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल का विस्तार फरवरी महीने के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है.

पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

कासगंज में तनावपूर्ण हालात के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब एक घंटे चली इस मुलाकात के बाद सूबे में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है की योगी सरकार का एक साल पूरा होने से पहले ही सीएम योगी अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सीएम योगी मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर कैबिनेट में बदलाव करने के मूड में है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल का विस्तार फरवरी महीने के आखिर में या मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है.

कैबिनेट से पहले संगठन में बदलाव

कैबिनेट विस्तार के साथ ही पार्टी के प्रदेश संगठन में भी बदलाव की उम्मीद है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले संगठन में बदलाव किया जाएगा. संगठन में कई अहम पद खाली हैं, जबकि संगठन से कई लोग मंत्री बनाए जा चुके हैं.

इसके अलावा जिलाध्यक्षों के बदलने जाने की भी चर्चा है. कई क्षेत्रीय प्रभारियों के पद भी खाली हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले संगठन अपने पदों को भरने की कवायद में जुटा है.

मार्च में होगा सरकार का एक साल

Advertisement

मार्च के तीसरे हफ्ते में योगी सरकार का 1 साल पूरा हो रहा है. माना जा रहा है कि इस बार योगी आदित्यनाथ परफॉर्मेंस को आधार बनाकर मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो एक साल के भीतर ही योगी आदित्यनाथ का अपनी पसंद का मंत्रिमंडल होगा.

कई मंत्री जिनसे योगी आदित्यनाथ नाखुश बताए जा रहे हैं उनकी छुट्टी की जा सकती है. जबकि कई नए चेहरे शामिल भी किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement