Advertisement

त्रेता युग वाली दिवाली, योगी के राम'राज' से ही निकलेगा मोदी के मिशन 2019 का रास्ता?

योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्य पहुंचे तो 350 करोड़ रुपये से भगवान राम की नगरी को सजाने का लक्ष्य रखा है. अयोध्या में त्रेता युग की तर्ज पर योगी आदित्यनाथ आज दिवाली मनाएंगे. अयोध्यावासियों के लिए साढ़े तेरह हजार लाख की विकास योजनाओं और सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे

यूपी CM योगी आदित्यनाथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ मोदी के विकास का नारा उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ भगवान राम के नाम का सहारा भी ले रहे हैं. योगी की निगाहों में मोदी का मिशन 2019 है और उसका रास्ता भी अयोध्या से होकर गुजरता है. यही वजह है कि सीएम योगी ने राम के धाम अयोध्या को चमकाने के लिए हुकूमत का खजाना खोल दिया है. इतना ही नहीं योगी के विकास के कण-कण में 'राम' बसे हैं.

Advertisement

त्रेता युग की तर्ज पर अयोध्या में दिवाली  

उत्तर प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अयोध्या पर लगातार मेहरबान है. योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे तो 350 करोड़ रुपये से भगवान राम की नगरी को सजाने का लक्ष्य रखा है. अयोध्या में त्रेता युग की तर्ज पर योगी आदित्यनाथ आज दिवाली मनाएंगे. अयोध्यावासियों के लिए साढ़े तेरह हजार लाख की विकास योजनाओं और सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इसके लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने भी मंजूरी दे दी है.

योगी ने खोला हुकूमत का खजाना

अयोध्या में 723.54 लाख रुपये की लागत से राम कथा गैलरी और पार्क निर्माण कराया जाएगा. पार्किंग का विकास, अंदरूनी रास्ते और बाउंड्री वाल का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, सोलर लाइट्स, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच लगाए जाएंगे. इसके अलावा 1206.54 लाख रुपये की लागत से साकेत पेट्रोल पम्प के पास बस डिपो, पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. दिगंबर अखाड़ा के पास बहुद्देशीय हाल का निर्माण, पंचमुखी परिक्रमा के पास पर्यटक आवास, पार्किंग और शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

Advertisement

सरयू तट पर भगवान राम की भव्य प्रतिमा

सरयू नदी के तट राम की पैड़ी पर 100 फुट की भगवान राम की प्रतिमा , घाट, पत्थर की रेलिंग, सोलर लाइट्स, स्वछ पेयजल, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, गुप्तचर घाट, लक्ष्मण किला घाट आदि का भी सुंदरीकरण और विकास कराया जाएगा. हनुमान गढ़ी, कनक भवन, चौक रोड और दशरथ भवन का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा.

सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त  

अयोध्या के 30 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस बूथ, वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 1394.13 लाख होगी. इसी तरह अयोध्या की ड्रेनेज सिस्टम और रोशनी की व्यवस्था को भी सुदृढ किया जाएगा.

350 करोड़ से चमकेगी अयोध्या

योगी आदित्नाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जून में अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि अयोध्या धाम की हमेशा उपेक्षा होती रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. योगी ने विकास का पिटारा खोला दिया था. उन्होंने 350 करोड़ रुपये की सौगात अयोध्या को दी थी. अयोध्या को दूधिया रौशनी से चमकाने के लिए योगी ने LED स्ट्रीट लगाए जाने की घोषणा की थी. अयोध्या में चमचमाती सड़कें बनवाने के लिए 50 करोड़ रुपये अलग से देने का वादा किया था.

Advertisement

गंगा आरती के तर्ज पर सरयू आरती

योगी ने अयोध्या की 5 कोसी, 85 कोसी, 14 कोसी परिक्रमा शुरू कराने का वादा भी किया. योगी ने अयोध्या के घाटों को दुरुस्त करने और इसके विशेष रख-रखाव करने का भी वादा किया था. वाराणसी में हर रोज होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर अयोध्या में सरयू आरती कराने की भी बात कही थी. इसके बाद अयोध्या में राम-जनकी मार्ग का नवनिर्माण कराने और अयोध्या में 24 घंटे बिजली सप्लाई की घोषणा की थी.

सरयू नदी को स्वच्छ रखने के लिए STP

योगी ने वादा किया था कि सरयू नदी की साफ सफाई के लिए सरकार अलग से योजना बनाएगी. सरयू नदी में फैजाबाद के नालों का गंदा पानी के गिरने से प्रदुषित हो रही है. इसके लिए योगी ने सरयू नदी के किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाने की बात कही थी. इसके अलावा राम की पौढ़ी पर लगातार जल देने का प्रबंध करने की बात कही थी.

बीजेपी का 'राम' विकास

बीजेपी की योगी सरकार राम के नाम पर कई विकास योजना शुरू की है. इसमें रामायण सर्किट, राम म्यूजियम, अविरल रामायण शामिल हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने अयोध्या समेत ऋंगवेरपुर और चित्रकूट को मिलाकर रामायण सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए 223.94 करोड़ की योजना स्वीकृत की है. इस पैसे से घाटों-मंदिरों और पर्यटन स्थलों को आधुनिक शक्ल देते हुए रामकालीन रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.

Advertisement

केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम म्यूजियम बनवाने की योजना बनाई थी, उसे योगी आदित्यनाथ ने पूरा करने के लिए जमीन देने का फैसला किया है. अयोध्या में होने वाली अविरल रामायण को अखिलेश सरकार ने रोक लगा दी थी, जिसे योगी ने दोबारा से शुरू कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement