Advertisement

आदित्यनाथ ने कहा- मैं यूपी सीएम के रेस में नहीं हूं, योगी हूं योगी रहूंगा

पूर्वांचल में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो यूपी में सीएम की रेस में नहीं हैं, वो योगी हैं और योगी ही रहेंगे.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
सबा नाज़/कुमार अभिषेक
  • गोरखपुर,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

पूर्वांचल में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो यूपी में सीएम की रेस में नहीं हैं, वो योगी हैं और योगी ही रहेंगे.

पार्टी का एक बड़ा गुट खासकर हिंदूवादी गुट ये चाहता है कि योगी के चेहरे को आगे कर चुनाव हों. कानपुर में हाल में हुई संघ की बैठक के बाद कई संगठनों ने मोहन भागवत से मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ को सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग भी की थी. लेकिन आज योगी ने इस पर ये कहकर विराम लगा दिया कि किसी के नाम की मांग करना संगठन और व्यक्ति का अपना अधिकार है. मैं किसी रेस में नहीं हूं.

Advertisement

संसदीय बोर्ड तय करे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी का यूपी चुनावों में चेहरा कौन होगा, ये संसदीय बोर्ड तय करेगा. मैं कोई चेहरा नहीं हूं. पार्टी का कार्यकर्ता हूं. सांसद हूं और एक सांसद के रूप में पार्टी जहां चाहेगी, मैं वहां कैंपेन करूंगा. किसी के नाम की मांग करना संगठन और व्यक्ति का अपना अधिकार है.

बस एक है चेहरा....
किसी का चेहरा आगे करना है कि नहीं ये बीजेपी संसदीय बोर्ड को तय करना है. बीजेपी में एक चेहरा मोदी जी का है, जो सर्वमान्य है उन्होंने देश दुनिया में ये साबित किया है. ये बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करने में सक्षम है कि किसका चेहरा आगे करें या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement