Advertisement

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एआर रहमान पर जारी फतवे को हास्यास्पद बताया

संगीतकार ए. आर. रहमान के खिलाफ फतवा जारी करने को लेकर उठे विवाद पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू धर्म में वापसी करने पर ए. आर. रहमान का स्वागत है.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गोरखपुर,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

संगीतकार ए. आर. रहमान के खिलाफ फतवा जारी करने को लेकर उठे विवाद पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू धर्म में वापसी करने पर ए. आर. रहमान का स्वागत है.

फतवे को बताया हास्यास्पद
गौरतलब है कि फतवा जारी करने के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा कि रहमान के लिए ‘घर वापसी’ का यह सही वक्त है. आदित्यनाथ ने इस फतवा को ‘हास्यास्पद’ करार दिया.इससे पहले ईरानी फिल्म ‘मुहम्मद: मेसेंजर ऑफ गॉड’ पर आपत्ति जताते हुए मुंबई के एक मुस्लिम समूह ‘रजा एकेडमी’ ने हाल में रहमान और प्रसिद्ध ईरानी निर्देशक माजिद माजिदी सहित फिल्म से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया था. इस विवादास्पद फतवे के बारे में पूछे जाने पर आदित्यनाथ ने कहा, ‘रहमान के खिलाफ फतवा जारी करना अपने आप में ही हास्यास्पद है और अगर कोई वापसी (हिंदू धर्म में वापसी) करना चाहता है तो हम उनका स्वागत करेंगे.’

Advertisement

कांग्रेस ने बताया घृणास्पद
रहमान के लिए योगी के सुझाव की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने आज इसे ‘घृणास्पद’ करार दिया, जबकि केंद्रीय संस्कृति मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, ‘मैं इसे सरासर घृणास्पद कहूंगी. आप चाहे किसी भी धर्म को मानते हों, यह आपकी व्यक्तिगत पसंद है. यह बयान वाकई में भाजपा का सही रंग दिखाता है जो महज बांटने वाली राजनीति में यकीन करती है.’

बीजेपी की सधी हुई प्रतिक्रिया
भाजपा की शाइना एनसी ने आदित्यनाथ के बयान पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जैसे देश में ‘हम रजा एकेडमी या इस मामले में किसी सांसद के बयान पर कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं.’ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी ने अफसोस जताते हुए कहा कि भाजपा में कुछ लोगों को कुछ भी बोलने की आजादी है जबकि उन्हें यह एहसास तक नहीं है कि वे चारों ओर ‘जहर’ फैला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement