Advertisement

योगी की दिनचर्याः बिल्ली के साथ खाते हैं खाना, गाय-बछड़ों की करते हैं सेवा

बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ रोज सबुह तीन बजे उठते हैं. स्नान आदि दैनिक क्रिया के बाद वे 4 बजे पूजा तक पूजा कर लेते हैं. अपनी बालकनी में टहलते हैं और फिर दुर्गा मंदिर में जाते हैं. 

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. अपनी हिंदुत्व छवि के कारण जाने जाने वाले योगी दैनिक जीवन में भी नियम-कायदों से चलते हैं. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं. और इस कारण भी वे नियमों से बाहर जाकर कुछ नहीं करते. सुबह से लेकर रात तक उनकी दिनचर्या तय होती है और वे उसी के मुताबिक काम करते हैं. यहां पढ़ें योगी की पूरी दिनचर्या...

Advertisement
1. क्या है योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या
बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ रोज सबुह तीन बजे उठते हैं. स्नान आदि दैनिक क्रिया के बाद वे 4 बजे पूजा तक पूजा कर लेते हैं. अपनी बालकनी में टहलते हैं और फिर दुर्गा मंदिर में जाते हैं. 

UP के CM योगी की 'जाति' जानने को लोग उत्‍सुक, गूगल से पूछ रहे सवाल

2. क्या करते हैं नाश्ता?
आदित्यनाथ नाश्ते दलिया और फल खाते हैं. उन्हें पपीता पसंद है इसलिए उनके नाश्ते में पपीता जरूर होता है. इसके अलावा नाश्ते में वो 1 ग्लास दूध लेते हैं. नाश्ते के बाद योगी अपने क्षेत्र में जाकर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हैं.

योगी कैबिनेट: बीजेपी ने ऐसे साधा क्षेत्रीय और जातिय समीकरण

3. खाने पर इंतजार करती है बिल्ली
खबरों के मुताबिक, मंदिर में एक बिल्ली है जो खाने पर आदित्यनाथ का इंतजार करती है. आदित्यनाथ जब गोरखपुर में होते हैं तो वो उसी बिल्ली के साथ खाना खाते हैं. बिल्ली को खाने में खीर पसंद है इसलिए उसे खाने में खीर दी जाती है.

4. योगी नहीं खाते दोपहर में खाना
आदित्यनाथ दोपहर का खाना नहीं खाते. दिन के समय वो जनता की समस्याएं सुनते हैं और उसके बाद रात को ही खाना खाते हैं. आदित्यनाथ रात में चार रोटी और दाल खाते हैं. इसके साथ ही रात के खाने में सब्जी और खीर भी शामिल होती है. इसके बाद वो कुछ देर अध्ययन करने के बाद सो जाते हैं.

Advertisement

5. गौशाला में भी बिताते हैं वक्त
गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में एक बड़ी से गौशाला है. यहां सैकड़ों गाय हैं. बताया जाता है कि जब भी वे गोरखपुर में होते हैं तो दिन में एक-दो बार गौशाला जरूर जाते हैं. गायों को अपने हाथ से चारा खिलाते हैं. बछड़ों की सेवा करते हैं.

6. कब और कैसे बने गोरखनाथ मंदिर के महंत?
योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. उनका जन्म 5 जून 1972 को पंचेर गांव, पौड़ी गड़वाल उत्तराखंड में हुआ था. बाद में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और अयोध्या राम मंदिर मूवमेंट जॉइन किया और 21 साल की उम्र में ही गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्य नाथ जी महाराज के शिष्य बन गए. महंत अवैद्य नाथ ने ही उन्हें योगी आदित्यनाथ नाम दिया. बाद में साल 1994 में 15 फरवरी को योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्य नाथ जी महाराज द्वारा योगी आदित्यनाथ का दीक्षाभिषेक संपन्न हुआ.

UP: सीएम हाउस का शुद्धिकरण, खरमास के बाद होगी योगी की एंट्री


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement