Advertisement

योगी सरकार ने किया 626 पुलिसकर्मियों का तबादला, अपराधियों से था गठजोड़

यूपी की योगी सरकार के लगातार एक्शन में रहने का नतीजा अब सभी विभागों पर दिख रहा है. पुलिस महकमे में भी योगी सरकार के फैसले का असर दिख रहा है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर दागी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. मंगलवार शाम को यूपी पुलिस के कुल 626 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया. प्रदेश में प्रशासन व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार बड़े पैमाने पर तबादले कर रही है.

यूपी पुलिस में ट्रांसफर यूपी पुलिस में ट्रांसफर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

यूपी की योगी सरकार के लगातार एक्शन में रहने का नतीजा अब सभी विभागों पर दिख रहा है. पुलिस महकमे में भी योगी सरकार के फैसले का असर दिख रहा है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर दागी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. मंगलवार शाम को यूपी पुलिस के कुल 626 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया. प्रदेश में प्रशासन व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार बड़े पैमाने पर तबादले कर रही है.

Advertisement

यूपी पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के 338 पुलिस वालों को ज़ोन और रेंज से हटाया गया है. इसी प्रकार 288 को मुख्यालय स्तर से हटाकर दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है.

ये 338 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनपर अपने इलाके में अपराधियों के साथ साठ- गांठ करने, अपने रिश्तेदारों के नाम पर इलाके में कारोबार करने, वर्दी के नाम परिवार को फायदा पंहुचाने का अरोप है. कुछ पुलिस वालों के खिलाफ जांच चल रही है तो कुछ को गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर हटाया गया है.

मंगलवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी सरकार का दूसरा सबसे बड़ा फेरबदल है. इस फेरबदल के तहत योगेश शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिला अधिकारी बनाया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement