Advertisement

योगी की धर्मयात्रा: वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर के बाद अब संगम नगरी, क्या हैं मायने

सीएम योगी के सत्ता में आने के बाद यूपी में राम मंदिर के निर्माण को लेकर समर्थकों में उम्मीद बढ़ी है तो योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी आदि शहरों का दौरा कर अपनी इस छवि को बरकरार रखा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
केशवानंद धर दुबे/संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

करीब ढाई महीने पहले यूपी की सत्ता संभालने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि हिंदुत्ववादी नेता की रही है. सीएम योगी के सत्ता में आने के बाद यूपी में राम मंदिर के निर्माण को लेकर समर्थकों में उम्मीद बढ़ी है तो योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी आदि शहरों का दौरा कर अपनी इस छवि को बरकरार रखा है. अब योगी इलाहाबाद पहुंच रहे हैं. आखिर क्या है उनकी इस धर्मयात्रा के मायने.

Advertisement
गोरखपुर 19 मार्च को सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार ने यूपी में 24 घंटे बिजली देने के लिए जिन शहरों का चयन किया उसमें वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर जैसे धार्मिक स्थलों का नाम था. सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में मिनी सीएमओ भी है. योगी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. अप्रैल में जब सीएम योगी अपने क्षेत्र में पहुंचे तो वहां 261 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. सीएम योगी ने कहा नमामि गंगे योजना के तहत गंगा, राप्ती, गंडक सरयू, यमुना के साथ आमी, गोर्रा को साफ करना होगा.

अयोध्या को 350 करोड़ की सौगातें
राम मंदिर बनाने का वादा करने वाले योगी आदित्यनाथ पिछले हफ्ते अयोध्या पहुंचे. रामायण संग्रहालय के लिए योगी सरकार 25 एकड़ जमीन मुफ्त देने का फैसला पहले ही कर चुकी है. योगी आदित्यनाथ ने महंतों से भी मुलाकात की और ऐलान किया कई मुस्लिम संगठनों ने राम मंदिर बनाने के लिए जमीन देने का समर्थन किया है और सबकी सहमति से जल्द ही मंदिर निर्माण होगा. अयोध्या दौरे की शुरुआत सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी पर दर्शन और पूजन के साथ किया. योगी ने ऐलान किया कि गंगा आरती की तरह सरयू नदी के तट पर भी आरती होगी. राम की पैड़ी पर घाटों का सौन्दर्यीकरण भी होगा.

Advertisement

वाराणसी से किया वादा भी निभाने की कही बात
27 मई को सीएम योगी धर्मिक नगरी और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में योगी ने पूजा की. योगी ने 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने गंगा नदी की महत्ता बताते हुए 'नमामि गंगे' योजना की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता में है.

अब संगम नगरी इलाहाबाद का दौरा
शनिवार को सीएम योदी का इलाहाबाद दौरे का कार्यक्रम है. इससे पहले योगी ने मिर्जापुर पहुंचकर विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किए. मिर्जापुर में योगी विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की समीक्षा बैठक लेंगे. संगम क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण करेंगे. गंगा आरती आरती में शिरकत करेंगे. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

क्या है धर्मयात्रा के मायने?

धार्मिक स्थलों के दौरे से जहां योगी का मकसद हिंदुत्व की अपनी छवि बनाए रखने की होगी वहीं हर इलाके में विकास कार्यों और योजनाओं के केंद्र में इन धार्मिक महत्व के शहरों को रखने की भी होगी. ये बीजेपी और मोदी सरकार के मिशन 2019 के लिए काफी अहम रणनीति साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement