Advertisement

अब सिर्फ एक मैसेज और आप पूछ सकेंगे प्रेसिडेंट ओबमा से सवाल

फेसबुक ने मैसेंजर के जरिए लोगों के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा से सवाल पूछना आसान कर दिया है. अब सिर्फ आप दी व्हाइट हाउस के मैसेंजर बॉट के जरिए  उनसे सवाल पूछ सकते हैं.

दी व्हाइट हाउस फेसबुक मैसेंजर दी व्हाइट हाउस फेसबुक मैसेंजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

फेसबुक ने मैसेंजर में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया जिसके जरिए आप अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा को मैसेज भेज सकते हैं. गौरतलब है कि हर रोज प्रेसिडेंट ओबामा को कई पोस्टल मेल और ईमेल भेजे जाते हैं जिनमें आम लोग उनसे सवाल पूछते हैं.

अब ऐसे ही सवाल फेसबुक मैसेंजर के जरिए पूछे जा सकेंगे. फेसबुक मैसेंजर के हेड डेविड मार्कस ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा है कि अब लोग मैसेंजर के जरिए प्रेसिडेंट से कुछ भी पूछ या बता सकते हैं. इसके लिए मैसेंजर में नए व्हाइट हाउस बॉट का यूज करना होगा.

Advertisement

आपको बताना जरूरी है कि अमेरिका में तीसरे प्रेसिडेंट थॉमस जेफरसन के से आम लोगों के पत्रों के जवाब देने की परंपरा चली आ रही है. इसके बाद 1880 से व्हाइट हाउस में लोग कॉल करके अपनी बात रखते थे और सवाल पूछते थे.

 

 

धीरे धीरे ये ट्रेडिशन बदलता गया और अमेरिकी प्रेसिडेंट से वहां के लोग ईमेल के जरिए सवाल पूछते हैं. और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में अमेरिकी प्रेसिडेंट के पास फेसबुक मैसेंजर का बॉट होगा जिसके जरिए वो लोगों के सवालों का जवाब देंगे.

ऐसे करें प्रेसिडेंट ओबामा से बात

  • दी व्हाइट हाउस के पेज पर जाएं.
  • मैसेंजर आइकन को क्लिक करें.
  • यहां आपको इंस्ट्रक्शन्स मिलेंगे, इसे फौलो करना है.
  • आपसे सवाल पूछने के लिए कहा जाएगा.
  • प्रेसिडेंट ओबामा से आप यहां कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
  • सभी सवालों के जवाब तो मिलने मुमकिन नहीं हैं, लेकिन रोजाना दस सवालों के जवाब प्रेसिडेंट खुद देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement