Advertisement

अब गूगल असिस्टेंट खरीद कर देगा मूवी टिकट, कहना होगा ये...

गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान हो गया है. गूगल ने इसके लिए अमेरिकी टिकटिंग कंपनी फंडांगो के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर गूगल असिस्टेंट से मूवी का टिकट खरीद सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान हो गया है. गूगल ने इसके लिए अमेरिकी टिकटिंग कंपनी फंडांगो के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर गूगल असिस्टेंट से मूवी का टिकट खरीद सकते हैं.

अमेरिकी डिजिटल मीडिया 'वर्ज' ने एक रिपोर्ट में कहा, 'गूगल ने फंडांगो के साथ गूगल असिस्टेंट से मूवी टिकट खरीदने के लिए साझेदारी की है. टिकट खरीदने के लिए सिर्फ यह कहना है- बाय टिकट्स या हे गूगल गेट मी टिकट फॉर..' फंडांगो अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए मूवी टिकट बेचता है.  

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है, 'अगर आपको यह नहीं मालूम है कि आप क्या देखना चाहते हैं तो सिर्फ कहिए, 'शोटाइम्स नीयर मी' और गूगल आपको आपके आस-पास की थीएटर में चलने वाली फिल्मों के बारे में बताएगा जिससे आप मनपसंद मूवी चुन सकते हैं. आप 'हू स्टार्स इन इट' पूछकर मूवी के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.'

यह फीचर ऐपल के सिरी पर उपलब्ध है. हालांकि गूगल असिस्टेंट के जरिए आप फंडांगो ऐप डाउनलोड किए बगैर मूवी टिकट खरीद सकते हैं.

इससे पहले खबर मिली थी कि टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने भारत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के बाद परीक्षार्थी गूगल के प्लेटफार्म पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे. गूगल ने जानकारी दी कि जेईई की मुख्य परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है. अब सीबीएसई अपने स्टूडेंट्स को गूगल के सर्च पेज पर परीक्षा के नतीजे देखने की सुविधा दे रहा है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गूगल ने सीबीएसई के साथ नजदीकी होकर काम करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि आंकड़ों को सुरक्षित तरीके से देखा जा सके. इसका मकसद सिर्फ गूगल पर परीक्षा के नतीजे देना है. यह सुविधा सिर्फ इस फीचर के लाइव रहने तक मिलेगी. इसके अलावा गूगल ने कुछ अतिरिक्त खूबियां भी जोड़ी हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement