Advertisement

कौन है ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट?

आपकी जनरल नॉलेज कैसी है, इन सवालों से इसका अंदाजा लगा सकते हैं...

Bernie Sanders Bernie Sanders
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो करंट अफेयर्स के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें...
1. TIME 100 Reader Poll में टॉप पर कौन हैं?

(a) आंग सान सू ची (b) नरेंद्र मोदी (c) हिलेरी क्लिंटन (d) बर्नी सैंडर्स

2. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने किसे वुमन्स वर्ल्ड चैंपियनशिप का एंबेसडर चुना है?
(a) अखिल कुमार (b) मैरी कॉम (c) मोहम्मद अली कमर (d) विजेंदर सिंह

Advertisement

3. भारतीय मूल के किस वैज्ञानिक को हाल ही में NASA के इनोवोटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट प्रोग्राम के लिए चुना गया है?
(a) मृदुल दुबे (b) रत्नकुमार बग्गा (c) पीके जैन (d) सुनील भार्गव

4. किस राज्य ने हाल ही में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) उत्तारखंड (d) झारखंड

5. भारत की पहली महिला जिम्नास्ट कौन हैं, जिन्होंने रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है?
(a) दीपा करमाकर (b) प्रीति देसाई (c) शालिनी अवस्थी (d) कुसुम खत्री

1. (d) बर्नी सैंडर्स  2. (b) मैरी कॉम 3. (b) रत्नकुमार बग्गा 4. (b) बिहार 5. (a) दीपा करमाकर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement