Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले कोहली- जीत पर फोकस

'आप हमेशा धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहते हैं लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं है. कई बार आपको कठिन हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है जैसा हमने पिछले दो मैचों में किया. हमने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है: विराट कोहली इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है: विराट कोहली
सूरज पांडेय
  • मोहाली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है. पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के खिलाफ दो करीबी जीतें उनकी टीम के लिए सबक की तरह रही हैं.

लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल
कोहली ने कहा, 'बांग्लादेश के खिलाफ जीत अच्छी रही. इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है लेकिन हमारे स्पिनरों और हार्दिक ने बेहतरीन खेल दिखाया. इस प्रारूप में आपको बल्लेबाजी और फील्डिंग में फोकस एकदम सटीक रखना होता है. भावनाओं में बहने से बचना होता है. उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन होगा लेकिन भारत को जनवरी में उनके खिलाफ 3-0 से मिली जीत का फायदा होगा.

Advertisement

हमेशा धमाकेदार जीत संभव नहीं
उन्होंने कहा, 'आप हमेशा धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहते हैं लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं है. कई बार आपको कठिन हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है जैसा हमने पिछले दो मैचों में किया. हमने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से हम काफी सकारात्मक बातें ले सकते हैं. यह क्वार्टर फाइनल की तरह है और इसमें सिर्फ नतीजे पर खुश होने की बजाय यह सोचना जरूरी है कि हमने उन्हें कैसे हराया.'

कोशिश करूंगा कि मेहनत रंग लाए
यह पूछने पर कि वह दबाव के हालात में संयम बनाये रखने के लिये पूजा पाठ या ध्यान करते हैं, कोहली ने कहा, 'क्या मैं पूजा पाठ करने वाला लगता हूं. शुरूआत में मुझमें कई कमियां थी. मैं टैटू लगाने वाला लड़का था जो स्टायलिश कपड़े पहनता था. नकारात्मक चीजों पर फोकस करना आसान था लेकिन मैने ऐसा नहीं किया. मैं रोज एक क्रिकेटर के तौर पर निखरना चाहता हूं. मैं कोशिश करूंगा कि मेरी सारी मेहनत एक दिन रंग लाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement