Advertisement

अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है तो इस खबर को पढ़ लीजिए

अगले साल आप जो महत्वपूर्ण काम करेंगे उनमें अपने पासपोर्ट को बदलवाना भी हो सकता है. जी हां, सरकार के नए नियम अगले साल नवंबर से लागू होंगे जिनके मुताबिक वे सभी पासपोर्ट जो मशीनों से स्कैन नहीं हो सकते हैं, अमान्य हो जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

अगले साल आप जो महत्वपूर्ण काम करेंगे उनमें अपने पासपोर्ट को बदलवाना भी हो सकता है. जी हां, सरकार के नए नियम अगले साल नवंबर से लागू होंगे जिनके मुताबिक वे सभी पासपोर्ट जो मशीनों से स्कैन नहीं हो सकते हैं, अमान्य हो जाएंगे.

दरअसल इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ने ऐसी गाइडलाइन जारी की है और यह 24 नवंबर, 2015 तक लागू होने हैं. इसके तहत वे पासपोर्ट जिन पर हाथ से लिखा है या जो सिर्फ छह महीने के लिए वैध हैं या फिर जिनमें फोटो चिपकाए गए हैं अथवा जिनमें वीजा के लिए पर्याप्त पन्ने नहीं हैं, अमान्य हो जाएंगे. ऐसे पासपोर्ट पर वीजा भी नहीं मिल सकेगा. ऐसे पासपोर्ट धारकों को कोई भी देश अपने यहां आने से रोक सकेगा. इसके मद्देनजर भारत में विदेश मंत्रालय ने 23 दिसंबर को एक सलाह जारी की है.

Advertisement

अब 90 के दशक में 20 साल की अवधि के लिए जारी पासपोर्ट भी अमान्य हो जाएंगे. उस समय के पासपोर्ट मशीनों से पढ़े नहीं जा सकते.

समझा जाता है कि नवंबर के अंत तक देश में ऐसे पासपोर्ट की संख्या 2.86 लाख है. भारत में पासपोर्टधारकों की कुल संख्या 6 करोड़ है.

भारत सरकार ने उन लोगों को, जो विदेश में रह रहे हैं आगाह किया है कि वे अपने पासपोर्टे का नवीकरण करा लें नहीं तो ये अमान्य हो जाएंगे. सरकार ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के पासपोर्ट की वैधता छह महीने से भी कम समय में खत्म होने वाली है, वे भी अपने पासपोर्ट रिन्यू करवा लें क्योंकि कई देश ऐसे पासपोर्ट पर वीजा नहीं देते.

जो पासपोर्ट धारक विदेश यात्रा बहुत करते हैं, उन्हें अतिरिक्त पन्नों की जरूरत पड़ती है. कई देश ऐसे अतिरिक्त पन्नों पर वीजा नहीं देते. भारत सरकार ने उनसे आग्रह किया है कि वे भी अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवा लें.

Advertisement

नए पासपोर्ट बनवाने का एक बड़ा फायदा यह होगा कि इनसे जालसाजी करना मुश्किल होगा. यानी आपके पासपोर्ट को हथियाकर कोई उसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement